'सनातन के संतान कभी भयभीत नहीं होते हैं', विजय सिन्हा की RJD-कांग्रेस को चुनौती- 'है हिम्मत तो शुचिता-सुशासन पर करो बहस' - VIJAY KUMAR SINHA - VIJAY KUMAR SINHA
VIJAY KUMAR SINHA: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी और कांग्रेस को शुचिता और सुशासन पर बहस की चुनौती दी है. तेजस्वी के पीएम से पूछे गये सवाल पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सनातन के संतान कभी भयभीत नहीं होते हैं, पढ़िये पूरी खबर,
Published : May 4, 2024, 4:11 PM IST
पटनाः 2024 के लोकसभा चुनाव की जंग जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे बयानों के तीखे तीर तेजी से चल रहे हैं. बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के पीएम से पूछे गये सवाल पर विजय कुमार सिन्हा ने निशाना साधा और कहा कि ये लोग धर्म और जाति के नाम पर जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं.
'सनातन के संतान कभी भयभीत नहीं होते हैं': विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सनातन के संतान कभी भयभीत नहीं होते हैं.ये तुष्टीकरण करनेवाले लोग येन-केन प्रकारेण सत्ता प्राप्त करने की मानसिकता से भयभीत हैं. क्योंकि इनको लग रहा है कि आज मां भारती की सभी संतान पीएम मोदी जी की गारंटी पर भरोसा कर रही है."
जाति-धर्म के नाम पर भटकाने की कोशिशः विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, "यहां हिंदू और मुस्लिम की बात नहीं हो रही है. बात हो रही है शुचिता और सुशासन की.पीएम बार-बार कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार सबसे बड़ी महामारी है जो विकास की गति को कुंद कर देता है, लेकिन ये लोग कभी जात पर भटकाएंगे तो कभी धर्म पर भटकाएंगे."
शुचिता-सुशासन पर बहस की चुनौतीः डिप्टी सीएम ने कहा कि, "आरजेडी-कांग्रेस के लोग इस तरह का विषय रखेेंगे कि न चाहते हुए भी प्रतिक्रिया में लोगों को बोलना पड़ता है. अरे ! शुचिता और सुशासन पर बहस करो ! है हिम्मत, आरजेडी-कांग्रेस को चुनाती देते हैं कि तुम्हारा शासन जहां-जहां रहा, सबका साथ, सबका विकास का भाव मन में क्यों नहीं रहा ?"
'मिथिला की धरती पर पीएम का स्वागत-अभिनंदनः' पीएम के दरंभगा दौरे को लेकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि "अयोध्या में रामलला की प्रतिष्ठा कर एक नायक के रूप में उभरे पीएम का मिथिला की धरती पर स्वागत-अभिनंदन है.दरंभगा में एम्स को लेकर तेजस्वी के तंज पर विजय सिन्हा ने कहा कि वो भी पीएम ही बनाएंगे, जंगलराज वाले कुछ नहीं बना सकते हैं."
तेजस्वी ने पीएम से पूछा था सवालः दरअसल आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने धर्म के खतरे में होनेवाले बयान को लेकर पीएम से सवाल किया था कि "जब देश के पीएम, राष्ट्रपति, तीनों सेनाध्यक्ष, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री हिंदू हैं तो फिर हिंदू धर्म खतरे में कैसे है ?" तेजस्वी के इस बयान पर NDA नेता लगातार निशाना साध रहे हैं.