सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र स्थित चेक पोस्ट पर रविवार रात को चोरों ने सेंधमारी कर 2 लाख रुपए से अधिक की नकदी चोरी कर ली. वारदात के बाद चोर मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी सोमवार सुबह सेल्समैन के जागने पर मिली तो उसके होश उड़ गए. सेल्समैन ने मामले की जानकारी ठेके के मालिक और पुलिस को दी, जिस पर पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
शराब ठेका संचालक छोटू सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 2 बजे मुंह पर कपड़ा बांधे तीन बदमाश शराब ठेके के बाहर खड़े थे, जिनके हाथ में सरिया था. एक बदमाश ने सरिये से पीछे का दरवाजा खोलकर दुकान में प्रवेश किया. बदमाश ने कैश काउंटर में रखी नोटों की दो गड्डियों को अपने पैंट में डाला और अन्य नकदी को एक थैली में भरकर ले गया. बदमाश करीब 2 लाख 20 हजार की नकदी ले उड़े. थाने से महज 0.5 किमी दूर मुख्य चौराहे पर हुई इस चोरी से पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, पूरी वारदात ठेके के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
इसे भी पढ़ें : दौसा में चोरों ने मंदिर से चुराया बजरघंट, वारदात CCTV में कैद
रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि चोरी की घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं, जिनके आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. घटना के समय शराब ठेके का एक सैल्समेन दुकान के अंदर ही सो रहा था. बदमाश इतने शातिर थे कि वे पतरे को तोड़ कर अंदर घुसे, लेकिन उसको भनक तक नहीं लगी. सुबह 8 बजे वो उठा तो उसके होश उड़ गए. ठेके में घुसे बदमाशों ने न सिर्फ नकदी पर हाथ साफ किया, बल्कि निकलते वक्त दो शराब की बोतल भी साथ ले गए. घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है कि थाने के करीब और मुख्य चौराहे पर चोरी की वारदात पुलिस की गश्त दल पर सवाल खड़े कर रही है.