ETV Bharat / state

दो पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार, अब तक 18 पकड़े जा चुके - ABSCONDING ACCUSED ARRESTED

दो पुलिसकर्मियों की फायरिंग कर हत्या करने के बहुचर्चित मामले में भीलवाड़ा पुलिस ने एक फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Absconding Accused Arrested
दो पुलिसकर्मियों की फायरिंग कर हत्या का आरोपी (Etv Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

भीलवाड़ा: जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में चार 4 वर्ष पहले दो पुलिसकर्मियों की फायरिंग कर हत्या करने के बहुचर्चित मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपी रामनिवास बिश्नोई को शुक्रवार को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित है. आरोपी को देर शाम भीलवाड़ा लाया गया. इस मामले में अब तक 18 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (ETV Bharat Bhilwara)

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 10 अप्रेल 2021 को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर पिकअप में अफीम डोडा तस्करी कर रहे हैं. इस पर कोटड़ी थाना पुलिस ने मंसा रोड पर नाकाबंदी की थी. यहां तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर ही गाड़ी चढ़ा दी और फायरिंग की. इससे कोटड़ी थाने में तैनात सिपाही ओंकार की मौत हो गई. पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कराई. इस दौरान आरोपी ने रायला थाने के जवान पवन कुमार की भी गोली मारकर हत्या कर दी और भाग गया.

पढ़ें: लूट व डकैती की साजिश रचने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, फर्जी पुलिसकर्मी बनकर करते थे ठगी

18 आरोपी हो चुके गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के बाद से ही पुलिस इस मामले में आरोपियों पर लगातार नजर रख रही थी. इस मामले में 18 आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं. मुख्य आरोपी राजू फौजी मुठभेड़ के दौरान जोधपुर में घायल भी हुआ था. जोधपुर जिले का रहने वाला रामनिवास बिश्नोई वांछित चल रहा था. उस पर एडीजी क्राइम की ओर से 50 हजार का इनाम घोषित था. यहां शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य अपनी टीम के साथ उसकी गिरफ्तार के लिए काम कर रहे थे. टीम ने कुख्यात इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाली महिला कांस्टेबल सोनु मेहता वर्तमान में चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा थाने में पदस्थापित है. उन्हीं की सूचना पर यह पूरी कारवाई हो सकी.

भीलवाड़ा: जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में चार 4 वर्ष पहले दो पुलिसकर्मियों की फायरिंग कर हत्या करने के बहुचर्चित मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपी रामनिवास बिश्नोई को शुक्रवार को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित है. आरोपी को देर शाम भीलवाड़ा लाया गया. इस मामले में अब तक 18 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (ETV Bharat Bhilwara)

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 10 अप्रेल 2021 को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर पिकअप में अफीम डोडा तस्करी कर रहे हैं. इस पर कोटड़ी थाना पुलिस ने मंसा रोड पर नाकाबंदी की थी. यहां तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर ही गाड़ी चढ़ा दी और फायरिंग की. इससे कोटड़ी थाने में तैनात सिपाही ओंकार की मौत हो गई. पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कराई. इस दौरान आरोपी ने रायला थाने के जवान पवन कुमार की भी गोली मारकर हत्या कर दी और भाग गया.

पढ़ें: लूट व डकैती की साजिश रचने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, फर्जी पुलिसकर्मी बनकर करते थे ठगी

18 आरोपी हो चुके गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के बाद से ही पुलिस इस मामले में आरोपियों पर लगातार नजर रख रही थी. इस मामले में 18 आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं. मुख्य आरोपी राजू फौजी मुठभेड़ के दौरान जोधपुर में घायल भी हुआ था. जोधपुर जिले का रहने वाला रामनिवास बिश्नोई वांछित चल रहा था. उस पर एडीजी क्राइम की ओर से 50 हजार का इनाम घोषित था. यहां शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य अपनी टीम के साथ उसकी गिरफ्तार के लिए काम कर रहे थे. टीम ने कुख्यात इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाली महिला कांस्टेबल सोनु मेहता वर्तमान में चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा थाने में पदस्थापित है. उन्हीं की सूचना पर यह पूरी कारवाई हो सकी.

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.