पटनाः राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार को चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसको लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई है. एक तरफ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव एक करोड़ युवाओं को नौकरी देकर जमीन लिखवाने का प्लान कर रहे हैं तो दूसरी तरफ तो तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी के इस बयान पर कहा कि हम जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का जो घोषणा पत्र है उसके अनुसार हमलोग काम करेंगे. जो हमने वायदा किया है उसे निभाने का काम करेंगे.
"हम लोग जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं. बिहार में जब हम सरकार में थे तो हमने युवाओं को नौकरी देने का काम किया है. भाजपा की तरह सिर्फ जुमलेबाजी हम लोग नहीं करते हैं." -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
2 करोड़ नौकरी का क्या हुआ? बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि एक करोड़ के बदले 20 करोड़ युवाओं को नौकरी देने की घोषणा करनी चाहिए. इस पर तेजस्वी यादव ने साफ-साफ कहा कि उन लोगों ने वायदा किया था कि 1 साल में 2 करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी. 10 साल में अभी तक 20 करोड़ युवाओं को नौकरी मिल जानी चाहिए थी. इस बात का कोई जिक्र नहीं करता है. हम अगर किसी भी बातों की चर्चा भी करते हैं तो बयानबाजी करने लगते हैं.
घोषणा पत्र में क्या है? शनिवार को राजद की ओर से चुनावी घोषणा पत्र जारी किया गया. इसमें 24 जन वचन दिया गया है जिसमें सबसे बड़ी घोषणा एक करोड़ नौकरी का है. तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस जारी कर कहा कि केंद्र में सरकार बनते ही 30 लाख रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी. इसके साथ ही 70 लाख पदों का सृजन किया जाएगा. यानि एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी.
यह भी पढ़ेंः