इंदौर. परदेशीपुरा थाना (pardesi pura thana) क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब सुभाष नगर पुलिया के पास एक शव संदिग्ध परिस्थितियों मिला. राहगीरों की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि ये शव पुलिस आरक्षक अशोक का है. अशोक मूलत: देवास का रहने वाला था लेकिन इंदौर में एक बड़े पुलिस अधिकारी के बंगले पर तैनात था.
कई दिनों से लापता था अशोक
पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक अशोक की इंदौर (Indore) के एक बड़े पुलिस अधिकारी के बंगले पर तैनाती थी और वह एमआईजी थाना क्षेत्र में परिजनों के साथ रहता था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से अशोक का कोई पता नहीं था, जिसके चलते परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी एमआईजी थाने में दर्ज करवाई थी.
Read more - |
पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद अशोक के परिजन और एमआईजी थाना पुलिस उसे पहले ही खोज रही थी. वहीं अब अशोक की संदिग्ध मौत (Suspicious death of police constable ) की वजह से कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ये जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर वह सुभाष नगर स्थित पुलिया पर कैसे और कब पहुंचा. इसके लिए पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर कुछ चोट के निशान भी मिले हैं, ऐसे में पोस्टमॉर्टम (postmortem) रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जिससे पुलिसकर्मी की मौत के कारणों का खुलासा हो सके.