शहडोल. जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के देवरी में 50 वर्षीय भीखू राव की कूलर के करंट से दर्दनाक मौत हो गई. गर्मी से राहत पाने के लिए भीखू अपने घर के कूलर में पानी डाल रहा था. कूलर का प्लग चालू था और पानी डालने के दौरान वह कूलर में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गया. कूलर के करंट, पानी और जमीन के संपर्क में आने से वह बुरी तरह उसमें चिपक गया और उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई.
काफी देर बाद घर वालों की पड़ी नजर
जब भीखू कूलर में पानी डाल रहा था तो वहां पर कोई मौजूद नहीं था. जब घर पर वह बहुत देर तक कहीं नजर नहीं आया तो घरवाले उसे इधर-उधर कमरों में ढूंढने लग गए. जब कूलर के पास जाकर देखा तो घर वालों के होश उड़ गए. भीखू कूलर के पास ही अचेत अवस्था में पड़ा था, उन्हें माजरा समझने में जरा भी देर नहीं लगी. सावधानीपूर्वक परिजनों ने उसे उठाकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
इस पूरे घटना के बाद अमलाई थाने की पुलिस ने घर पहुंचकर जांच की और मर्ग कायम किया है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का भी इंतजार कर रही है. हालांकि, भीखू का शव जिस स्थिति में पाया गया है, उसे देखकर यही कहा जा रहा है कि कूलर में करंट था और पानी डालते समय भीखू इसकी चपेट में आ गया.
Read more - मानसून के मौसम में लेते हैं चाय की चुस्कियां, भूलकर न करें ये गलतियां, सेहत का हो जायेगा कबाड़ा |
कूलर के इस्तेमाल में न करें ये भूल
- चालू कूलर में भूलकर भी पानी न भरें.
- कूलर में पानी भरते समय प्लग निकालकर अलग रख दें.
- स्पीड कम या ज्यादा करते वक्त चप्पल अवश्य पहनें.
- स्टील या लोहे की बॉडी वाला कूलर लेने से बचें.
- घर पर छोटे बच्चों को कूलर या अन्य इलेक्ट्रिक उपकरणों से दूर रखें.
- समय-समय पर कूलर की अर्थिंग और वायरिंग चेक कराते रहें.
- बारिश के मौसम में कूलर का इस्तेमाल करने से बचें.