शहडोल। शहडोल जिला एक ऐसा जिला है जो जंगलों से घिरा हुआ जिला है. यहां वन परीक्षेत्र ज्यादा पाया जाता है और यहां जंगली जानवर भी पाए जाते हैं. भालुओं की संख्या शहडोल जिले में बहुत ज्यादा तादात में है. आए दिन आवासीय क्षेत्र या फिर जंगल से बाहर भालू नजर आ ही जाते हैं. भालू का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शहडोल के एसईसीएल परिक्षेत्र में भालू विचरण करते नजर आ रहा है और लोग उसका वीडियो बना रहे हैं.
कोयला खदान वाले क्षेत्र में दिखा भालू
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भालू नजर आ रहा है. बता दें कि ये वीडियो शहडोल जिले के बुढार वन परिक्षेत्र के एसईसीएल अमलाई ओसीएम कोयला खदान परिक्षेत्र का है. पिछले कुछ दिनों से 3 भालू कोयला खदान परिक्षेत्र में विचरण करते नजर आ रहे हैं. क्षेत्र में भालू को अचानक देखकर जहां कुछ लोगों में डर व्याप्त है, तो कुछ लोग इसका वीडियो बना रहे हैं.
लोगों में दहशत का माहौल
एक दिन एसईसीएल अमलाई ओसीएम कोयला खदान वाले इलाके में भालू विचरण कर रहा था, जिसे देखने के बाद वहां के कुछ कर्मचारियों ने उसका वीडियो बना लिया, और अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. भालू के विचरण से जहां एसईसीएल में काम कर रहे हैं कुछ कर्मचारी दहशत में है तो कुछ लोग भालू को देखकर रोमांचित भी हो रहे हैं.
Also Read: शहडोल में भालुओं की दहशत से लोग परेशान, गांव में घुसा भालू भागते समय कुएं में गिरा भारत के सबसे बुजुर्ग भालू 'बबलू' की भोपाल चिड़याघर में मौत, जब तक रहा शान से जिया |
गांव में घुसा भालू का परिवार
गौरतलब है कि शहडोल जिला प्राकृतिक संसाधनों से भरा हुआ जिला है, यहां खनिज की मात्रा तो है ही, साथ ही जंगल की मात्रा भी काफी ज्यादा है. आए दिन ये इलाका कभी भालू कभी हाथी और कभी बाघ के लिए सुर्खियों में बना रहता है. अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, जब भालू का एक पूरा परिवार एक गांव में घुस गया था. अब तीन भालू खदान के आसपास विचरण कर रहे हैं, जिसमें से एक भालू नजर आया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.