ETV Bharat / state

एसपी से बोला सराफा कारोबारी, सस्पेंड पुलिसकर्मियों को करें बहाल, मेरी ही किस्मत खराब - RAJGARH THEFT CASE

राजगढ़ जिले में हुई चोरी के मामले में फरियादी सराफा कारोबारी ने एसपी से अनोखी मांग की.जिसे सुनकर प्रेस कन्फ्रेंस में मौजूद सभी चौंक गए.

RAJGARH BUSINESSMAN INSTITUTE THEFT
सराफा व्यापारी ने किया सस्पेंड पुलिसकर्मी को बहाल करने की मांग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 12, 2025, 3:23 PM IST

राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बीते दिनों ब्यावरा शहरी थाना क्षेत्र में एक सराफा व्यापारी की दुकान समेत अन्य जगहों पर चोरी की वारदात हुई थी. शनिवार को इन चोरी का खुलासा जिले के एसपी ने किया. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फरियादियों से चोरी हुआ सामान की पहचान करने कहा. इस दौरान एक फरियादी ने बड़ी दिलचस्प मांग कर दी. फरियादी ने एसपी से निवेदन करते हुए कहा कि इस मामले में सस्पेंड पुलिसकर्मी को फिर से बहाल कर दीजिए. मेरी ही किस्मत खराब थी जो ऐसा हुआ है.

लापरवाही के मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने शहर में 2 और 3 जनवरी की रात हुई चोरी की घटनाओं के मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. यह कार्रवाई लापरवाही बरतने के मामले में की गई थी. हालांकि शनिवार को चोरी का खुलासा हुआ और कई चौंकाने वाले राज सामने आये. जब एसपी घटनाओं का खुलासा कर रहे थे, उस वक्त एक सराफा कारोबारी एसपी के पास ही मौजूद थे.

राजगढ़ एसपी ने किया चोरी के सामान को जब्त (ETV Bharat)

सामान पर मिला सराफा कारोबारी का टैग

चोरों के पास से जब्त सामान में सराफा व्यापारी का टैग लगा हुआ था. सामान को देखने के बाद कारोबारी पहचान गए और उस पर खुद का होने का दावा किया. फिर एक सराफा कारोबारी एसपी से निवेदन करते हुए कहा कि, " जो सामान बरामद किया है, वह मेरा है. मैं आपसे निवेदन करता हूं कि जिन दो पुलिसकर्मी को सस्पेंड किए हैं, उन्हें फिर से बहाल कर दीजिए. मेरी ही किस्मत खराब थी जो मेरे साथ ऐसा हुआ."

गौरतलब है कि बीते दिनों राजगढ़ में एक के बाद एक कई चोरियां हुई थी. मामले की बारीकी से छानबीन होने लगी थी, जिसमें पाया गया कि दो पुलिसकर्मी की लापरवाही की वजह से चोरी हुई है. दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसपी ने सस्पेंड कर दिया था. सराफा कारोबारी ने इसी दोनों पुलिसकर्मी को फिर से बहाल करने की गुहार लगा रहे थे.

राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बीते दिनों ब्यावरा शहरी थाना क्षेत्र में एक सराफा व्यापारी की दुकान समेत अन्य जगहों पर चोरी की वारदात हुई थी. शनिवार को इन चोरी का खुलासा जिले के एसपी ने किया. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फरियादियों से चोरी हुआ सामान की पहचान करने कहा. इस दौरान एक फरियादी ने बड़ी दिलचस्प मांग कर दी. फरियादी ने एसपी से निवेदन करते हुए कहा कि इस मामले में सस्पेंड पुलिसकर्मी को फिर से बहाल कर दीजिए. मेरी ही किस्मत खराब थी जो ऐसा हुआ है.

लापरवाही के मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने शहर में 2 और 3 जनवरी की रात हुई चोरी की घटनाओं के मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. यह कार्रवाई लापरवाही बरतने के मामले में की गई थी. हालांकि शनिवार को चोरी का खुलासा हुआ और कई चौंकाने वाले राज सामने आये. जब एसपी घटनाओं का खुलासा कर रहे थे, उस वक्त एक सराफा कारोबारी एसपी के पास ही मौजूद थे.

राजगढ़ एसपी ने किया चोरी के सामान को जब्त (ETV Bharat)

सामान पर मिला सराफा कारोबारी का टैग

चोरों के पास से जब्त सामान में सराफा व्यापारी का टैग लगा हुआ था. सामान को देखने के बाद कारोबारी पहचान गए और उस पर खुद का होने का दावा किया. फिर एक सराफा कारोबारी एसपी से निवेदन करते हुए कहा कि, " जो सामान बरामद किया है, वह मेरा है. मैं आपसे निवेदन करता हूं कि जिन दो पुलिसकर्मी को सस्पेंड किए हैं, उन्हें फिर से बहाल कर दीजिए. मेरी ही किस्मत खराब थी जो मेरे साथ ऐसा हुआ."

गौरतलब है कि बीते दिनों राजगढ़ में एक के बाद एक कई चोरियां हुई थी. मामले की बारीकी से छानबीन होने लगी थी, जिसमें पाया गया कि दो पुलिसकर्मी की लापरवाही की वजह से चोरी हुई है. दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसपी ने सस्पेंड कर दिया था. सराफा कारोबारी ने इसी दोनों पुलिसकर्मी को फिर से बहाल करने की गुहार लगा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.