इंदौर। महू उप जेल हमेशा से चर्चा में रही है. दुष्कर्म का आरोपी भेरू सिंह निवासी केसर बर्डी जेल की दीवार फांदकर भाग गया. मामला रविवार दोपहर का है. घटना की सूचना पुलिस को जेल प्रबंधन द्वारा दी गई. सोमवार सुबह जेल विभाग और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिला जेल अधीक्षक अलका सोनकर सहित आला अधिकारी जेल पहुंचे और और घटनास्थल की जांच की. जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया "दुष्कर्म का आरोपी भेरू सिंह रविवार को जेल की दीवार फांदकर भाग गया."
एक अन्य आरोपी ने भगाने में की मदद
आरोपी की भागने में मदद जेल में ही बंद एक बंदी ने की. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. सोमवार सुबह जब इंदौर जेल से वरिष्ठ अधिकारी महू उपजेल पहुंचे तब घटना का खुलासा हुआ. आरोपी जेल की 14 फीट से अधिक ऊंचाई वाली दीवार फांदकर भागा. दरअसल, महू सब जेल हमेशा से ही विवादों में रही है. सब जेल में पूर्व में जेल में घुसकर एक कैदी की हत्या की घटना भी हो चुकी है. वहीं पूर्व में जेल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई थी.
ALSO READ: भोपाल सेंट्रल जेल में बंद सिमी के खूंखार आतंकी, क्या है अंडा सेल, जिससे कांप रहे हैं ये टेररिस्ट |
पुलिस ने जेल के आसपास चलाया तलाशी अभियान
महू उप जेल के जेलर मनोज चौरसिया के अनुसार "आरोपी की भागने में मदद जेल में ही बंद एक बंदी ने की. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है." पुलिस ने आसपास के थानों को इस घटना की सूचना दी. घटना के तुरंत बाद आसपास पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका.