ETV Bharat / state

राजस्थान के पहले वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के डिपो का पीएम मोदी कल जोधपुर में रखेंगे आधारशिला - वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

PM Modi will lay the foundation stone of three railway projects, पीएम मोदी शुक्रवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल की तीन अहम रेल परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.

Rajasthan first Vande Bharat sleeper train
Rajasthan first Vande Bharat sleeper train
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 15, 2024, 8:32 PM IST

जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल की तीन महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोधपुर मंडल की 527 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसके लिए भगत की कोठी, जोधपुर और फलोदी रेलवे स्टेशनों पर सुबह साढ़े नौ बजे से समारोह आयोजित किया होगा, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री भगत की कोठी रेलवे वाशिंग लाइन के पास 167 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले राजस्थान के पहले वंदे भारत रख रखाव डिपो मय वर्कशॉप की आधारशिला रखेंगे. इससे देश की वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का रख रखाव प्रारंभ हो सकेगा. साथ ही डिपो में इन ट्रेनों के स्टाफ व संबंधित इंजीनियर्स के प्रशिक्षण के लिए अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर भी विकसित किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें - रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: एक और वंदे भारत ट्रेन पहुंची जयपुर, आचार संहिता हटने के बाद दौड़ेगी ट्रैक पर

डीआरएम ने बताया कि इसके साथ ही प्रधानमंत्री जोधपुर से बीकानेर 277 किलोमीटर व जोधपुर-फलोदी 137 किलोमीटर रेल मार्गों पर करवाए गए रेल विद्युतीकरण कार्यों का भी एक साथ लोकार्पण करेंगे. उन्होंने बताया कि जोधपुर-बीकानेर रेल विद्युतीकरण परियोजना 250 करोड़ रुपए की लागत से पूरी हो चुकी है और जोधपुर-जैसलमेर रेल विद्युतीकरण रेल परियोजना के तहत फलोदी तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा करवा लिया गया है. इस परियोजना की कुल लागत 113 करोड़ रुपए आई है.

'मिशन विद्युतीकरण' मार्च में होगा पूरा : जोधपुर मंडल के 1626 किलोमीटर रेल मार्ग में से अब तक 78 प्रतिशत मार्ग का विद्युतीकरण हो चुका है. वहीं, शेष 385 किलोमीटर रेल मार्ग पर कार्य प्रगति पर है, जिसे इसी वर्ष मार्च में पूरा करवाने का लक्ष्य है.

जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल की तीन महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोधपुर मंडल की 527 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसके लिए भगत की कोठी, जोधपुर और फलोदी रेलवे स्टेशनों पर सुबह साढ़े नौ बजे से समारोह आयोजित किया होगा, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री भगत की कोठी रेलवे वाशिंग लाइन के पास 167 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले राजस्थान के पहले वंदे भारत रख रखाव डिपो मय वर्कशॉप की आधारशिला रखेंगे. इससे देश की वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का रख रखाव प्रारंभ हो सकेगा. साथ ही डिपो में इन ट्रेनों के स्टाफ व संबंधित इंजीनियर्स के प्रशिक्षण के लिए अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर भी विकसित किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें - रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: एक और वंदे भारत ट्रेन पहुंची जयपुर, आचार संहिता हटने के बाद दौड़ेगी ट्रैक पर

डीआरएम ने बताया कि इसके साथ ही प्रधानमंत्री जोधपुर से बीकानेर 277 किलोमीटर व जोधपुर-फलोदी 137 किलोमीटर रेल मार्गों पर करवाए गए रेल विद्युतीकरण कार्यों का भी एक साथ लोकार्पण करेंगे. उन्होंने बताया कि जोधपुर-बीकानेर रेल विद्युतीकरण परियोजना 250 करोड़ रुपए की लागत से पूरी हो चुकी है और जोधपुर-जैसलमेर रेल विद्युतीकरण रेल परियोजना के तहत फलोदी तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा करवा लिया गया है. इस परियोजना की कुल लागत 113 करोड़ रुपए आई है.

'मिशन विद्युतीकरण' मार्च में होगा पूरा : जोधपुर मंडल के 1626 किलोमीटर रेल मार्ग में से अब तक 78 प्रतिशत मार्ग का विद्युतीकरण हो चुका है. वहीं, शेष 385 किलोमीटर रेल मार्ग पर कार्य प्रगति पर है, जिसे इसी वर्ष मार्च में पूरा करवाने का लक्ष्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.