ETV Bharat / state

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट आने से व्यक्ति की हुई मौत, धड़ से अलग हुआ सिर - death on Kalka Shimla track

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 7:35 PM IST

वर्ल्ड हेरिटज रेलवे ट्रैक कालका-शिमला पर बीती रात ट्रेन की जद में आने से एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद मृतक का शव कट चुका था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेन को आगे रवाना किया और बॉडी को अपने कब्जे में लिया. शुरूआती जांच में सामने आया है कि मृतक ने या तो किसी नशे का सेवन किया था या फिर ट्रेक पर गिरने के कारण वो ट्रेन की चपेट में आया है.

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट आने से व्यक्ति की हुई मौत
कॉन्सेप्ट इमेज (फाइल फोटो) (ईटीवी भारत)

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट आने से व्यक्ति की हुई मौत (ईटीवी भारत)

शिमला: वर्ल्ड हेरिटज रेलवे ट्रैक कालका-शिमला पर बीती रात ट्रेन की जद में आने से एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है. गुम्मन और कोटि रेलवे स्टेशन के बीच ये हादसा पेश आया है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन शिमला से कालका की तरफ जा रही थी. रेलवे पुलिस के एसएचओ जय किशन ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को करीब रात आठ बजे ये हादसा पेश आया है. उन्हें सूचना मिली थी कि ट्रेन संख्या 52460 के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान दिला राम, उम्र 51 वर्ष के रूप में हुई है. मृतक कोटि नाभ पंचायत के दत्यार गांव का रहने वाला था.

पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद मृतक का शव कट चुका था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेन को आगे रवाना किया और बॉडी को अपने कब्जे में लिया. शुरूआती जांच में सामने आया है कि मृतक ने या तो किसी नशे का सेवन किया था या फिर ट्रेक पर गिरने के कारण वो ट्रेन की चपेट में आया है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही हादसे के असली कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

परवाणु में ईएसआई अस्पताल में करवाया शव का पोस्टमॉर्टम

रेलवे पुलिस का कहना है की शव को पोस्टमॉर्टम के लिए परवाणू ईएसआई अस्पताल लाया गया है. उधर, कोटि नाभ पंचायत के उप प्रधान लक्ष्मी दत्त अत्री भी मौके पर मौजूद थे. लक्ष्मी दत्त अत्री ने कहा कि हमें लगभग देर रात 8:20 पर हादसे की सूचना मिली थी. दिला राम ट्रैक की तरफ गया था और शायद चक्कर आने के बाद वो गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गए. मृतक बहुत ही गरीब परिवार से है, इसलिए इस परिवार को विभाग और सरकार की ओर से मुआवजा राशि मिलनी चाहिए. वहीं, हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें: गाय को बचाने के लिए ड्राइवर ने लगाई ब्रेक, अनियंत्रित होकर बोलेरो पिकअप खाई में गिरी, एक की मौत


कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट आने से व्यक्ति की हुई मौत (ईटीवी भारत)

शिमला: वर्ल्ड हेरिटज रेलवे ट्रैक कालका-शिमला पर बीती रात ट्रेन की जद में आने से एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है. गुम्मन और कोटि रेलवे स्टेशन के बीच ये हादसा पेश आया है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन शिमला से कालका की तरफ जा रही थी. रेलवे पुलिस के एसएचओ जय किशन ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को करीब रात आठ बजे ये हादसा पेश आया है. उन्हें सूचना मिली थी कि ट्रेन संख्या 52460 के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान दिला राम, उम्र 51 वर्ष के रूप में हुई है. मृतक कोटि नाभ पंचायत के दत्यार गांव का रहने वाला था.

पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद मृतक का शव कट चुका था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेन को आगे रवाना किया और बॉडी को अपने कब्जे में लिया. शुरूआती जांच में सामने आया है कि मृतक ने या तो किसी नशे का सेवन किया था या फिर ट्रेक पर गिरने के कारण वो ट्रेन की चपेट में आया है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही हादसे के असली कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

परवाणु में ईएसआई अस्पताल में करवाया शव का पोस्टमॉर्टम

रेलवे पुलिस का कहना है की शव को पोस्टमॉर्टम के लिए परवाणू ईएसआई अस्पताल लाया गया है. उधर, कोटि नाभ पंचायत के उप प्रधान लक्ष्मी दत्त अत्री भी मौके पर मौजूद थे. लक्ष्मी दत्त अत्री ने कहा कि हमें लगभग देर रात 8:20 पर हादसे की सूचना मिली थी. दिला राम ट्रैक की तरफ गया था और शायद चक्कर आने के बाद वो गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गए. मृतक बहुत ही गरीब परिवार से है, इसलिए इस परिवार को विभाग और सरकार की ओर से मुआवजा राशि मिलनी चाहिए. वहीं, हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें: गाय को बचाने के लिए ड्राइवर ने लगाई ब्रेक, अनियंत्रित होकर बोलेरो पिकअप खाई में गिरी, एक की मौत


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.