ETV Bharat / state

भोपाल के साथ ही इंदौर और उज्जैन में वाटर स्पोर्ट्स सुविधाएं विकसित करने का प्लान तैयार - Water sports facilities in MP

मध्यप्रदेश में वाटर स्पोर्ट्स सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. राजधानी भोपाल, इंदौर व उज्जैन में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही योजनाएं शुरू की जाएंगी.

WATER SPORTS FACILITIES IN MP
मध्यप्रदेश में वाटर स्पोर्ट्स सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 3:46 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने गुरुवार को इंदौर और उज्जैन शहरों में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए आवश्यक सुविधाएं विकसित करने का वादा किया. उन्होंने कहा "अगले ओलंपिक खेलों में खिलाड़ियों को पदक जीतने में सुविधा के लिए प्रदेश में पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे." सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश के खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिए सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि खेल सुविधाएं विकसित की जाएं.

WATER SPORTS FACILITIES IN MP
तालाब, कुएं-बावड़ियों की सफाई (ETV BHARAT)

ओलंपिक खेलों में मध्यप्रदेश का नाम चमकेगा

मुख्यमंत्री मोहन यादव विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून से राज्य में शुरू किए गए 'जल गंगा संवर्धन' अभियान से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. ये कार्यक्रम भोपाल में छोटी झील पर आयोजित किया गया. सीएम ने कहा "जल निकायों के संरक्षण के लिए गंगा दशहरा उत्सव के बाद जल गंगा संवर्धन अभियान जारी रहेगा. अभियान के तहत राज्य में लोगों के सहयोग से 5.50 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. राज्य के सभी स्थानीय निकाय इसके लिए कार्यक्रम आयोजित करेंगे." उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में जल निकायों के संरक्षण और सफाई पर जोर दिया.

तालों में ताल भोपाल, बाकी सब तलैया

छोटे तालाब में स्वच्छता अभियान के दौरान मुख्यमंत्री यादव ने कहा "तालों में ताल भोपाल, बाकी सब तलैया. जल गंगा संवर्धन अभियान में केवल नदियां ही नहीं, बल्कि सभी जलस्त्रोतों का भी संवर्धन करेंगे. जिस तरह सारी नदियां गंगा में जाकर मिलती हैं. उसी प्रकार भोपाल में बीते 60 से 70 सालों में भिन्न-भिन्न संस्कृति देखने को मिली है."

भोपाल में तालाब, कुएं-बावड़ियों की सफाई पर खर्च होंगे 3.70 करोड़

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत भोपाल में 71 तालाब, कुंए और बावड़ियों की सफाई होगी. इसमें 13 तालाब और 58 कुएं-बावड़ियां शामिल हैं. नगर निगम भोपाल इन जलस्त्रोतों की सफाई और संवर्धन के लिए करीब 3.70 करोड़ रुपये खर्च करेगा. इससे तालाबों से जलकुंभी और गाद निकाली जाएगी. वहीं कुंए-तालाबों की सफाई के साथ इनके मरम्मत का काम भी किया जाएगा.

ALSO READ:

पन्ना में बीजेपी का जल संरक्षण अभियान, प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा ने दिया साफ-सफाई का संदेश

400 साल पहले गोंड राजाओं के किये वाटर मैनेजमेंट का कमाल, जबलपुर में भीषण गर्मी में भी नहीं सूखते तालाब

जलस्त्रोतों के आसपास 5.50 करोड़ पौधरोपण

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बताया "जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जलस्त्रोंतो की सफाई और संवर्धन के साथ इनके आसपास पौधरोपण भी किया जाएगा. इसके लिए जनता को भी प्रोत्साहित करेंगे. जिससे लोग इस अभियान से जुड़े और अधिक से अधिक पौधों का रोपण हो सके. यह अभियान 16 जून तक चलेगा. इस दौरान प्रदेश में करीब 5 करोड़ 50 लाख पौधे रोपे जाएंगे."

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने गुरुवार को इंदौर और उज्जैन शहरों में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए आवश्यक सुविधाएं विकसित करने का वादा किया. उन्होंने कहा "अगले ओलंपिक खेलों में खिलाड़ियों को पदक जीतने में सुविधा के लिए प्रदेश में पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे." सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश के खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिए सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि खेल सुविधाएं विकसित की जाएं.

WATER SPORTS FACILITIES IN MP
तालाब, कुएं-बावड़ियों की सफाई (ETV BHARAT)

ओलंपिक खेलों में मध्यप्रदेश का नाम चमकेगा

मुख्यमंत्री मोहन यादव विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून से राज्य में शुरू किए गए 'जल गंगा संवर्धन' अभियान से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. ये कार्यक्रम भोपाल में छोटी झील पर आयोजित किया गया. सीएम ने कहा "जल निकायों के संरक्षण के लिए गंगा दशहरा उत्सव के बाद जल गंगा संवर्धन अभियान जारी रहेगा. अभियान के तहत राज्य में लोगों के सहयोग से 5.50 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. राज्य के सभी स्थानीय निकाय इसके लिए कार्यक्रम आयोजित करेंगे." उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में जल निकायों के संरक्षण और सफाई पर जोर दिया.

तालों में ताल भोपाल, बाकी सब तलैया

छोटे तालाब में स्वच्छता अभियान के दौरान मुख्यमंत्री यादव ने कहा "तालों में ताल भोपाल, बाकी सब तलैया. जल गंगा संवर्धन अभियान में केवल नदियां ही नहीं, बल्कि सभी जलस्त्रोतों का भी संवर्धन करेंगे. जिस तरह सारी नदियां गंगा में जाकर मिलती हैं. उसी प्रकार भोपाल में बीते 60 से 70 सालों में भिन्न-भिन्न संस्कृति देखने को मिली है."

भोपाल में तालाब, कुएं-बावड़ियों की सफाई पर खर्च होंगे 3.70 करोड़

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत भोपाल में 71 तालाब, कुंए और बावड़ियों की सफाई होगी. इसमें 13 तालाब और 58 कुएं-बावड़ियां शामिल हैं. नगर निगम भोपाल इन जलस्त्रोतों की सफाई और संवर्धन के लिए करीब 3.70 करोड़ रुपये खर्च करेगा. इससे तालाबों से जलकुंभी और गाद निकाली जाएगी. वहीं कुंए-तालाबों की सफाई के साथ इनके मरम्मत का काम भी किया जाएगा.

ALSO READ:

पन्ना में बीजेपी का जल संरक्षण अभियान, प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा ने दिया साफ-सफाई का संदेश

400 साल पहले गोंड राजाओं के किये वाटर मैनेजमेंट का कमाल, जबलपुर में भीषण गर्मी में भी नहीं सूखते तालाब

जलस्त्रोतों के आसपास 5.50 करोड़ पौधरोपण

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बताया "जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जलस्त्रोंतो की सफाई और संवर्धन के साथ इनके आसपास पौधरोपण भी किया जाएगा. इसके लिए जनता को भी प्रोत्साहित करेंगे. जिससे लोग इस अभियान से जुड़े और अधिक से अधिक पौधों का रोपण हो सके. यह अभियान 16 जून तक चलेगा. इस दौरान प्रदेश में करीब 5 करोड़ 50 लाख पौधे रोपे जाएंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.