मुरैना। शहर में वेश्यावृत्ति का धंधा खुलेआम चल रहा है. इसकी सूचना मिलने पर महिला पुलिस थाने की टीम ने शुक्रवार शाम को बैरियर चौराहे स्थित कैलादेवी लॉज में रेड डाली. मौके से 7 महिला और दो पुरुषों को संदिग्ध हालत में अरेस्ट किया है. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. पकड़ी गई महिलाओ में दो ग्वालियर और तीन मुरैना की हैं, दो कहीं और की हैं. इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य युवक को पकड़ा है. वह खुद को होटल संचालक बता रहा है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
वेश्यावृत्ति के लिए लॉज में आती थीं महिलाएं
एसपी के निर्देश पर महिला शाखा की डीएसपी बिंदु परमार ने थाने के अलावा सिविल लाइन थाना और पुलिस लाइन से पुलिस बल लेकर बैरियर चौराहे स्थित कैलादेवी लॉज में रेड की. कार्रवाई के दौरान लॉज में भगदड़ मच गई. महिला पुलिसकर्मियों ने मौके से 7 महिला और दो पुरुषों को संदिग्ध हालत में पकड़ लिया. पुलिस ने उनके साथ लॉज के काउंटर से एक अन्य युवक को भी पकड़ा है. पुलिस सभी लोगों को पकड़कर थाने लाई. यहां पर उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि ये महिलाएं वैश्यावृत्ति के लिए लॉज में आती हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... इंदौर में हाई प्रोफाइल देह व्यापार का खुलासा, कॉन्ट्रेक्ट पर विदेशों से बुलाई जाती थीं कॉलगर्ल |
पुलिस ने होटल के मालिक को भी लिया हिरासत में
पुलिस ने काउंटर से पकड़े युवक से पूछताछ की तो वह अपने आपको होटल का मालिक बता रहा है. दरअसल, ये होटल का मालिक है या फिर मैनेजर, इस बारे में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. डीएसपी महिला बिंदु परमार का कहना है "वेश्यावृत्ति की सूचना पर कैलादेवी लॉज में दबिश दी. यहां से 7 महिला तथा दो पुरुषों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान ही पता चलेगा कि यहां पर वेश्यावृत्ति का धंधा कितने समय से चल रहा था."