मंदसौर: जिले में शुक्रवार को फिर धर्म परिवर्तन के मद्देनजर एक युवक ने अपनी घर वापसी की है. ग्राम अलावदा खेड़ी के 28 वर्षीय युवक फैजान रिजवी ने मुस्लिम धर्म को छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया है. हिंदू वाहिनी संगठन के सानिध्य में गायत्री शक्तिपीठ स्थित मंदिर में कर्मकांड कर फैजान का धर्म परिवर्तन कराया गया.
फैजान धर्म परिवर्तन कर बना अंगद सनातनी
हिंदू वाहिनी के प्रदेश प्रभारी चैतन्य सिंह राजपूत ने पंडितों की सहमति के बाद उसका नामकरण करते हुए उसे अंगद सनातनी नाम दिया है. युवक की घर वापसी की इच्छा के मद्देनजर पिछले एक हफ्ते से उसके लिए वैदिक कर्मकांड चल रहे थे. शुक्रवार की सुबह सबसे पहले उसे गाय के गोबर, गोमूत्र और गंगाजल के अलावा तुलसी और दूध से स्नान करवाकर उसका शुद्धिकरण किया गया.
शुद्धिकरण के बाद कराई गई घर वापसी
पंडित नरेश चंद्र त्रिवेदी और उनके सहयोगियों ने शुद्धिकरण कराने के बाद घर वापसी का अनुष्ठान शुरू किया. शक्तिपीठ में करीब 5 घंटे तक चले इस अनुष्ठान के बाद उनका नामकरण किया गया. युवक ने बताया कि, ''उसकी बचपन से ही सनातन धर्म में गहरी आस्था है और दूसरे संप्रदाय में जन्म लेने के बावजूद वह पहले भी मंदिरों और धार्मिक अनुष्ठानों में जाता रहता था.''
यहां पढ़ें... रतलाम में धर्मांतरण का खेल, आदिवासियों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश परवीन बनी 'पल्लवी' तो इरफान हो गए 'ईश्वर', MP में 7 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म |
युवक ने स्वयं जताई धर्म परिवर्तन की इच्छा
फैजान ने बताया कि "उसने तिरुपति बालाजी, मेहंदीपुर बालाजी और हनुमान जी के कई प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन किए हैं. वह पहले से ही हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और रामायण के अलावा छंदों का पाठ किया करता था. उसकी पहले से ही सनातन धर्म में गहरी आस्था थी. इसी कारण उसने खुद हिंदू वाहिनी के प्रादेशिक प्रभारी के सामने घर वापसी की इच्छा जताई थी. इसके बाद वाहिनी के प्रभारी ने पंडितों से संपर्क कर सावन महीने की नाग पंचमी के शुभ मुहूर्त में उसकी घर वापसी करवाई है."