कटनी: जिलें में उफनती नदी में बच्चों का छलांग लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें बच्चे लगभग 30 फीट से भी अधिक ऊंचे पुल से छलांग लगाते हुए नजर आ रहे हैं. जिन्हें कोई रोकने या टोकने वाला नहीं है. आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में लगातार हो रही झमाझम बारिश के बाद प्रदेश के नदी नाले उफान पर हैं और कई जिलों में बारिश के कारण स्कूल की भी छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं उफनते नदी-नालों पर पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है. शायद यह नियम कटनी में लागू नहीं होता, इसलिए यह ऐसे कई वीडियो समाने आ रहे हैं. जिससे जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
30 फीट ऊंचे पुल से छलांग लगा रहे बच्चे
दरअसल, कटनी में नदी उफान पर चल रही है. इसी दौरान गाटर घाट से सामने नदी पर बने लगभग 30 फीट से अधिक ऊंचे पुल पर से बच्चे अपनी जान की बाजी लगाकर छलांग लगा रहे हैं. जिनको रोकने टोकने वाला कोई नहीं है. कभी भी कोई हादसा हो सकता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो में कई बच्चे एक के बाद एक नदी में कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बच्चे कर रहे जान से खिलवाड़
वायरल वीडियो कटनी जिले के दमोह रेलमार्ग पर बने रेलवे ब्रिज का बताया गया है. यहां गाटर घाट के स्थानीय बच्चे करीब आधा दर्जन की संख्या में पहुंचकर नहाने के लिए 30 फीट से अधि ऊंचे ब्रिज से छलांग लगाते हुए देखे जा सकते हैं, लेकिन उनके नहाने के इस तरीकों को देख हर कोई दंग है. क्योंकि यह बच्चे बिना किसी डर के एक के बाद एक काफी ऊंचाई से छलांग लगा रहे हैं. जिससे उनकी जान का भी खतरा बना हुआ है. वहीं मौके पर न तो सुरक्षा के लिहाज से कोई भी पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है.
जांच कर की जाएगी कार्रवाई
कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा का कहाना है कि "जब उन्हें इस मामले की जानकारी लगी, तो उन्होंने मामले की जांच करवाने के लिए नगर निगम कटनी और कोतवाली पुलिस को दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही वहां इससे संबंधित बोर्ड लगवाने की बात कही है.'' उन्होंने कहा कि अगर कोई अब ऐसा करता पाया गया, तो उन्हें पकड़कर समझाइश दी जाएगी."