कटिहार: बिहार के कटिहार में दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. मादक पदार्थों की तस्करी के एक बड़े गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने 200 ग्राम स्मैक की खेप के साथ दो आरोपियों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से प्रेस की माइक, आईडी, आइडेंटिटी कार्ड और बाइक के साथ अन्य सामान भी बरामद किया है.
स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार: इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात सहायक थाना पुलिस रात्रि गश्ती अभियान पर थी. इसी दौरान मनिहारी मोड़ के पास गश्ती टीम ने दो बाइक सवार को रुकने का इशारा किया. पुलिस के रोकने पर रुकने की बजाय बाइक सवार ने स्पीड बढ़ा दी और तेजी से भागने लगे. वहीं, पुलिस जवानों ने जब पीछाकर उसकी तलाशी ली तो दोनों के पास से स्मैक बरामद हुए.
यूट्यूब चैनल चलाते हैं दोनों आरोपी: एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने खुद को मीडियाकर्मी बताते हुए यूट्यूब चैनल चलाने की बात कही. एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार दोनों आरोपी पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं और पश्चिम बंगाल के कालियाचक से स्मैक की खेप खरीदकर पूर्णिया की ओर जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
"गिरफ्तार दोनों युवक ने बताया कि वह यूट्यूब चैनल चलाते हैं. उनके पास से चैनल की माइक, आईडी, आइडेंटिटी कार्ड और बाइक भी बरामद हुआ है. पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है."- अभिजीत कुमार सिंह, एसडीपीओ, कटिहार
ये भी पढ़ें: Youtube से ऑपरेशन करने वाला फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, 4 साल तक रहा कंपाउंडर.. फिर बना डॉक्टर - Doctor Arrested In Saran