ETV Bharat / state

DM हो तो ऐसा.. देखिए किस तरह खेत के कादो में जाकर की धान की रोपनी - JAMUI DM

DM RAKESH KUMAR MET FARMERS: जमुई के डीएम का अलग ही रूप देखने को मिला, जब वो कीचड़ भरे खेत में उतर गये और धान की रोपाई करने लगे. डीएम को धान रोपते देख रोपनी कर रही महिलाएं खुश नजर आईं. पढ़िये पूरी खबर,

DM ने की धान की रोपाई
DM ने की धान की रोपाई (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 14, 2024, 10:44 PM IST

जिलाधिकारी का किसान अवतार (ETV BHARAT)

जमुई: बिहार के जमुई जिले के डीएम राकेश कुमार का किसान अवतार देखने को मिला. दरअसल बुधवार को डीएम ने किसानों का हालचाल जानने के लिए अलीगंज और सिकंदरा प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इसी दौरान एक गांव में डीएम राकेश कुमार ने खेतों में जाकर महिलाओं के साथ धान की रोपाई की.डीएम के इस अंदाज ने वहां मौजूद लोगों को दिल जीत लिया.

राकेश कुमार का अंदाज कुछ अलग हैः डीएम राकेश कुमार का ये खास अंदाज पहली बार नहीं दिखा है. इससे पहले भी वो अपने अंदाज के लिए चर्चाओं में रहे हैं. राकेश कुमार कभी किसी गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के बीच खाट पर बैठकर उनकी समस्याओं की जानकारी लेने लगते हैं तो कभी लोगों की शिकायत पर ऑन स्पॉट पहुंचकर औचक निरीक्षण करने लगते हैं.

जूते उतारे और घुस गये खेत मेंः बुधवार को भी राकेश कुमार खेत में धान की रोपनी कर रहे किसानों के बीच पहुंच गये. महिलाओं को खेतों में रोपनी करते देख डीएम खुद को रोक नहीं पाए. बस क्या था ? जूते उतारे और खेत की मेड़ पर चलते हुए पहुंच गये खेत में और करने लगे धान की रोपनी.

जब जिलाधिकारी बन गये किसान
जब जिलाधिकारी बन गये किसान (ETV BHARAT)

"मैं खुद भी देखने आया हूं और पदाधिकारियों को बोल दिया है कि खुद जाकर देखिए ! किसानों से मिलिए ! जहां पानी की, बोरिंग की समस्या है, तुरंत उपाय कीजिए. जिले में लगभग 80 प्रतिशत धान की रोपनी हो चुकी है." - राकेश कुमार, जिलाधिकारी, जमुई

काफी खुश नजर आए लोगः डीएम को धान की रोपनी करते देख लोग काफी खुश नजर आए. खेत में रोपनी कर रही महिलाओं ने डीएम साहब को धान रोपने के तरीके भी सिखाए. डीएम के किसान अवतार को देखकर लोगों ने कहा कि डीएम साहब हमलोगों से जानकारी ले रहे थे कि कहां कैसी रोपनी हो रही है ?

"डीएम साहब हमलोगों से मिलने आए, खुद खेतों में घूमकर देखा. रोपनी कर रही महिलाओं के हाथ से खुद भी मोरी लेकर धान की रोपनी की. इससे हमलोगों को बहुत खुशी हुई " -स्थानीय किसान

ये भी पढ़ेंः

एक्शन मोड में जमुई डीएम राकेश कुमार, ऑफिस से गायब रहने पर 66 कर्मियों के वेतन पर लगायी रोक - jamui dm rakesh kumar

जमुई : रिश्वत लेने के आरोप में डीएम ने डाटा ऑपरेटर को पकड़ा, आरोपी के पास मिले पांच हजार रुपये - Jamui DM

जिलाधिकारी का किसान अवतार (ETV BHARAT)

जमुई: बिहार के जमुई जिले के डीएम राकेश कुमार का किसान अवतार देखने को मिला. दरअसल बुधवार को डीएम ने किसानों का हालचाल जानने के लिए अलीगंज और सिकंदरा प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इसी दौरान एक गांव में डीएम राकेश कुमार ने खेतों में जाकर महिलाओं के साथ धान की रोपाई की.डीएम के इस अंदाज ने वहां मौजूद लोगों को दिल जीत लिया.

राकेश कुमार का अंदाज कुछ अलग हैः डीएम राकेश कुमार का ये खास अंदाज पहली बार नहीं दिखा है. इससे पहले भी वो अपने अंदाज के लिए चर्चाओं में रहे हैं. राकेश कुमार कभी किसी गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के बीच खाट पर बैठकर उनकी समस्याओं की जानकारी लेने लगते हैं तो कभी लोगों की शिकायत पर ऑन स्पॉट पहुंचकर औचक निरीक्षण करने लगते हैं.

जूते उतारे और घुस गये खेत मेंः बुधवार को भी राकेश कुमार खेत में धान की रोपनी कर रहे किसानों के बीच पहुंच गये. महिलाओं को खेतों में रोपनी करते देख डीएम खुद को रोक नहीं पाए. बस क्या था ? जूते उतारे और खेत की मेड़ पर चलते हुए पहुंच गये खेत में और करने लगे धान की रोपनी.

जब जिलाधिकारी बन गये किसान
जब जिलाधिकारी बन गये किसान (ETV BHARAT)

"मैं खुद भी देखने आया हूं और पदाधिकारियों को बोल दिया है कि खुद जाकर देखिए ! किसानों से मिलिए ! जहां पानी की, बोरिंग की समस्या है, तुरंत उपाय कीजिए. जिले में लगभग 80 प्रतिशत धान की रोपनी हो चुकी है." - राकेश कुमार, जिलाधिकारी, जमुई

काफी खुश नजर आए लोगः डीएम को धान की रोपनी करते देख लोग काफी खुश नजर आए. खेत में रोपनी कर रही महिलाओं ने डीएम साहब को धान रोपने के तरीके भी सिखाए. डीएम के किसान अवतार को देखकर लोगों ने कहा कि डीएम साहब हमलोगों से जानकारी ले रहे थे कि कहां कैसी रोपनी हो रही है ?

"डीएम साहब हमलोगों से मिलने आए, खुद खेतों में घूमकर देखा. रोपनी कर रही महिलाओं के हाथ से खुद भी मोरी लेकर धान की रोपनी की. इससे हमलोगों को बहुत खुशी हुई " -स्थानीय किसान

ये भी पढ़ेंः

एक्शन मोड में जमुई डीएम राकेश कुमार, ऑफिस से गायब रहने पर 66 कर्मियों के वेतन पर लगायी रोक - jamui dm rakesh kumar

जमुई : रिश्वत लेने के आरोप में डीएम ने डाटा ऑपरेटर को पकड़ा, आरोपी के पास मिले पांच हजार रुपये - Jamui DM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.