ETV Bharat / state

इंदौर में राशन तस्करी का पर्दाफाश, खुले बाजार में बिक रहा है गरीबों के राशन का चावल, 500 क्विंटल चावल जब्त - indore Ration smuggling exposed - INDORE RATION SMUGGLING EXPOSED

इंदौर में राशन माफियाओं की करतूत का खुलासा हुआ है. सांवेर क्षेत्र के ग्राम नरवल में गरीबों को बंटने वाले राशन का चावल खुले बाजार में बेचा जा रहा था. चावल की कालाबाजारी की सूचना पर खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए गोदाम पर छापा मारा, जहां से 100 क्विंटल चावल जब्त किया है. वहीं दूसरे मामले में 400 क्विंटल चावल से भरा हुआ एक ट्रक भी पकड़ा है.

INDORE RATION SMUGGLING EXPOSED
इंदौर में राशन तस्करी का पर्दाफाश (GETTY IMAGE)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 6:41 AM IST

Updated : May 17, 2024, 10:27 AM IST

खाद्य विभाग ने 500 क्विंटल चावल जब्त किया (Etv Bharat)

इंदौर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के बीपीएल उपभोक्ताओं को वितरित किये जाने वाले राशन का चावल अब खुले बाजार में चोरी छुपे भेजा जा रहा है. दरअसल हाल ही में इंदौर में राशन के चावल की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. खाद्य विभाग की टीम ने फिलहाल इस मामले में 500 क्विंटल राशन का चावल जब्त किया है, जो एक गोदाम और तोल कांटे के जरिए ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था.

खाद्य विभाग का गोदाम पर छापा

इंदौर शहर के सांवेर क्षेत्र में मौजूद ग्राम नरवल में राशन के चावल की कालाबाजारी की सूचना जिला प्रशासन को मिली थी. इस सूचना के बाद खाद्य विभाग की टीम ने जब नरवल सांवेर रोड इंदौर पर स्थित देव श्री ट्रेडिंग कंपनी के पास गोदाम पर छापा मारा तो वहां 100 क्विंटल चावल पाया गया, जो पीडीएस का था. संबंधित ट्रेडिंग कंपनी का संचालक इस चावल को कहीं और ट्रांसपोर्ट कर रहा था. दरअसल यह चावल तीन लोडिंग वाहन में भरकर कहीं ले जाया जा रहा था.

Also Read:

गरीबों के निवाले पर डाका! जबलपुर में राशन चोरी का वीडियो वायरल, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश - Jabalpur Ration Stolen Video

राशन कार्ड बनवाने पहुंची महिला को तहसीलदार ने जड़ा थप्पड़, पति के साथ झूमाझटकी, तोड़ा मोबाइल

Jabalpur News: मूंग खरीदी के नाम पर घोटाला, राशन माफिया ने राज्य सरकार को लगाया 6 करोड़ रुपये का चूना, 3 लोगों पर केस दर्ज

ट्रक से 400 क्विंटल चावल जब्त

इसी प्रकार एक अन्य कार्रवाई में बालाजी तोल कांटे से खाद्य विभाग की टीम ने पीडीएस चावल की आशंका में लगभग 400 क्विंटल से चावल भरा हुआ एक ट्रक पकड़ा है. जिसकी भी बड़े पैमाने पर कालाबाजारी हो रही थी. एसडीएम गौरव बैनल के मुताबिक, ''सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल थोक में ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था. प्रथम दृष्टि मामला कालाबाजारी का लग रहा है, इसलिए संबंधित एजेंसी के संचालक को बुलाकर उसकी जांच की जा रही है. इसके अलावा पूरे मामले की जांच भी हो रही. जांच के बाद दोषिषों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.''

खाद्य विभाग ने 500 क्विंटल चावल जब्त किया (Etv Bharat)

इंदौर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के बीपीएल उपभोक्ताओं को वितरित किये जाने वाले राशन का चावल अब खुले बाजार में चोरी छुपे भेजा जा रहा है. दरअसल हाल ही में इंदौर में राशन के चावल की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. खाद्य विभाग की टीम ने फिलहाल इस मामले में 500 क्विंटल राशन का चावल जब्त किया है, जो एक गोदाम और तोल कांटे के जरिए ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था.

खाद्य विभाग का गोदाम पर छापा

इंदौर शहर के सांवेर क्षेत्र में मौजूद ग्राम नरवल में राशन के चावल की कालाबाजारी की सूचना जिला प्रशासन को मिली थी. इस सूचना के बाद खाद्य विभाग की टीम ने जब नरवल सांवेर रोड इंदौर पर स्थित देव श्री ट्रेडिंग कंपनी के पास गोदाम पर छापा मारा तो वहां 100 क्विंटल चावल पाया गया, जो पीडीएस का था. संबंधित ट्रेडिंग कंपनी का संचालक इस चावल को कहीं और ट्रांसपोर्ट कर रहा था. दरअसल यह चावल तीन लोडिंग वाहन में भरकर कहीं ले जाया जा रहा था.

Also Read:

गरीबों के निवाले पर डाका! जबलपुर में राशन चोरी का वीडियो वायरल, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश - Jabalpur Ration Stolen Video

राशन कार्ड बनवाने पहुंची महिला को तहसीलदार ने जड़ा थप्पड़, पति के साथ झूमाझटकी, तोड़ा मोबाइल

Jabalpur News: मूंग खरीदी के नाम पर घोटाला, राशन माफिया ने राज्य सरकार को लगाया 6 करोड़ रुपये का चूना, 3 लोगों पर केस दर्ज

ट्रक से 400 क्विंटल चावल जब्त

इसी प्रकार एक अन्य कार्रवाई में बालाजी तोल कांटे से खाद्य विभाग की टीम ने पीडीएस चावल की आशंका में लगभग 400 क्विंटल से चावल भरा हुआ एक ट्रक पकड़ा है. जिसकी भी बड़े पैमाने पर कालाबाजारी हो रही थी. एसडीएम गौरव बैनल के मुताबिक, ''सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल थोक में ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था. प्रथम दृष्टि मामला कालाबाजारी का लग रहा है, इसलिए संबंधित एजेंसी के संचालक को बुलाकर उसकी जांच की जा रही है. इसके अलावा पूरे मामले की जांच भी हो रही. जांच के बाद दोषिषों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.''

Last Updated : May 17, 2024, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.