बांका: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के प्रत्याशी चुनाव के लिए नामांकन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बांका से राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव और निर्दलीय प्रत्याशी जवाहर झा ने भी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया. बता दें कि बांका में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होने वाला है.
नामांकन के बाद जनसभा: इस दौरान महागठबंधन के बड़े-बड़े नेता नामांकन के लिए बांका पहुंचे और महागठबंधन के नामांकन में शामिल होकर प्रत्याशी का हौसला बढ़ाया. इस कार्यक्रम के बाद शहर विजयनगर के पास महागठबंधन के तमाम नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया, जहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का काफी जन सैलाब देखने को मिला.
'अबकी बार 400 पार का नारा जुमला': जनसभा में राजद के जमुई लोकसभा की प्रत्याशी अर्चना रविदास और झारखंड से गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव भी जनसभा शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए अर्चना रविदास ने कहा कि बीजेपी का अबकी बार 400 के पार का नारा केवल जुमलाबाजी है. कुछ नहीं होने वाला है. अबकी बार महागठबंधन बिहार में 40 सीट जीतेगी.
जनसभा में शामिल दिग्गज: बता दें कि बांका लोकसभा सीट से गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव ने भी दावेदारी की थी, लेकिन सीट शेयरिंग के बाद पार्टी ने फिर से एक बार जयप्रकाश नारायण यादव पर भरोसा जताया. जनसभा में जयप्रकाश नारायण यादव के नामांकन में धोरैया विधायक भूदेव, चौधरी बेलहर के पूर्व विधायक रामदेव यादव, कटोरिया के पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम, पूर्व मंत्री जावेद इकबाल अंसारी, पूर्व विधायक भोला यादव कटोरिया, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, राजद नेता प्रदीप कुमार पप्पू, जिला अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर के साथ हजारों की संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता शामिल थे.
ये भी पढ़ें: पप्पू यादव की जिद के बीच आज RJD प्रत्याशी बीमा भारती करेंगी नामांकन, तेजस्वी यादव की मौजूदगी में भरेंगी पर्चा - Lok Sabha Election 2024