ग्वालियर। सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के जरिए ग्वालियर की एक युवती से जालसाजों ने 8 लाख 65 हजार की ठगी कर ली. जालसाज ने युवती को झांसा दिया था कि वह ऑनलाइन रोजगार उपलब्ध कराने वाली कंपनी का कर्मचारी है. वह उसे ऑनलाइन घर बैठे जॉब दिलवा सकता है. टेलीग्राम पर ही युवती और ठग के बीच संपर्क हुआ. घटना करीब 3 महीने पुरानी है लेकिन पुलिस ने अब इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और सायबर ठगी का मुकदमा दर्ज किया है.
कैसे झांसे में लिया युवती को
टेलीग्राम का इन दिनों ठग ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि इसमें पकड़े जाने की संभावना कम होती है. वहीं पुलिस ने उन खातों की खोजबीन शुरू कर दी है, जिसमें युवती ने पैसे ट्रांसफर किए हैं. फिलहाल मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है. दरअसल, घासमंडी के जगनापुरा हरिओम स्कूल के पास रहने वाली नेहा कुशवाह नामक युवती के पास सोशल मीडिया के नेटवर्क टेलीग्राम पर एक मैसेज आया. इसमें घर बैठे पार्ट टाइम जॉब दिलाने का झांसा दिया गया था. टेलीग्राम फोन पर ठग ने खुद को ऑनलाइन जॉब उपलब्ध करने वाली कंपनी का कर्मचारी बताया.
3 माह बाद पुलिस ने केस किया दर्ज
नेहा कुशवाह इस कथित कर्मचारी की बातों में आ गई. उसने 27 मार्च से लेकर 5 अप्रैल के बीच अलग-अलग खातों में करीब 8लाख 65 हजार से ज्यादा रुपए ट्रांसफर कर दिए. बाद में जब युवती को न तो जॉब मिला और न ही अपने पैसे वापस मिले तो उसने टेलीग्राम पर फोन करने वाले व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की, जिसमें वह नाकाम रही. इसके बाद वह 3 महीने से पुलिस के चक्कर लगा रही थी, लेकिन पुलिस लगातार टालमटोली कर रही थी. वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करने पर आखिरकार अब जाकर युवती की शिकायत दर्ज की गई. इस मामले में एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.