गुना: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि, देश के 543 संसदीय क्षेत्रों में से प्रत्येक में एक पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला जाएगा.'' सिंधिया ने शनिवार को मध्य प्रदेश के गुना में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए यह घोषणा की. गुना संसदीय क्षेत्र से ही वे सांसद हैं. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि, ''इस साल मध्य प्रदेश में छह नए पासपोर्ट केंद्र खोले जाएंगे.'' उन्होंने कहा यह केंद्र गुना संसदीय क्षेत्र की जनता को त्वरित एवं सुविधाजनक पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएगा.''
देश भर में 441 डाकघर खोले गए
मंत्री सिंधिया ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवाओं के विस्तार के उद्देश्य से प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में एक पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया है. डाक विभाग विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर इस संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है.'' मंत्री ने यह भी बताया कि, ''देश भर में 6,000 डाकघर खोले गए हैं. हमें देश में हाथ से पत्र लिखने की परंपरा को पुनर्जीवित करने का प्रयास करना चाहिए. क्योंकि यह दिल की सच्ची भावनाओं को व्यक्त करता है.''
अंतरराष्ट्रीय सेवाओं से जुड़ता गुना... ✈️
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 11, 2025
आज गुना में 'डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र' का उद्घाटन किया। यह केंद्र गुना संसदीय क्षेत्र की जनता को त्वरित एवं सुविधाजनक पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएगा।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने… pic.twitter.com/42OmGQ1fjC
गुना में बन जाएगा पासपोर्ट, नहीं जाना पड़ेगा भोपाल
मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, ''डाकघर सेवाओं में कई तकनीकी बदलाव हुए हैं.'' उन्होंने कहा कि, ''गुना के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए भोपाल और ग्वालियर जाना पड़ता था, लेकिन पासपोर्ट सेवा केंद्र उनकी समस्या का समाधान करेगा.'' सिंधिया ने कहा है कि ''नागरिक सरकारी ऑफिस का चक्कर नहीं लगाएंगे, सरकारी ऑफिस नागरिकों के पास आएंगे. इसी संकल्प के साथ हमने पूरे देश में 441 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले हैं (22 मध्य प्रदेश में) जिनके माध्यम से हर दिन 8,000 से अधिक पासपोर्ट बनाए जा रहे हैं.''
मेरा सभी से अनुरोध है कि महत्वपूर्ण दिनों पर चिट्ठी अवश्य लिखें, इस प्रथा को हमें मिलकर जीवित रखना है। pic.twitter.com/GBmRYBPyof
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 12, 2025
- गुना, अशोकनगर, बीना को मिली बड़ी सौगात, सिर्फ 3.5 घंटे में पहुंच जाएंगे रुठियाई, सिंधिया ने मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
- अदाणी की फैक्ट्री शिवपुरी में महिलाओं को देगी रोजगार, मेड इन कोलारस जैकेट पहनकर सिंधिया हुए गदगद
मंत्री सिंधिया ने गुना प्रवास के दौरान शहर में स्थित डाक घर का दौरा किया और विभाग के साथियों के साथ संवाद कर डाक घर में सुविधाओं के विस्तार हेतु चर्चा की. उन्होंने कहा, मेरा सभी से अनुरोध है कि महत्वपूर्ण दिनों पर चिट्ठी अवश्य लिखें, इस प्रथा को हमें मिलकर जीवित रखना है.''