ETV Bharat / state

खड़े-खड़े बन जाएगा पासपोर्ट, जब चाहे तब करें विदेश यात्रा, ज्योतिरादित्य सिंधिया का ऐलान - GUNA PASSPORT SEVA KENDRA

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, 543 संसदीय क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाएंगे.

GUNA PASSPORT SEVA KENDRA
गुना में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन (X Image @Jyotiraditya M. Scindia)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 12, 2025, 3:50 PM IST

गुना: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि, देश के 543 संसदीय क्षेत्रों में से प्रत्येक में एक पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला जाएगा.'' सिंधिया ने शनिवार को मध्य प्रदेश के गुना में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए यह घोषणा की. गुना संसदीय क्षेत्र से ही वे सांसद हैं. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि, ''इस साल मध्य प्रदेश में छह नए पासपोर्ट केंद्र खोले जाएंगे.'' उन्होंने कहा यह केंद्र गुना संसदीय क्षेत्र की जनता को त्वरित एवं सुविधाजनक पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएगा.''

देश भर में 441 डाकघर खोले गए
मंत्री सिंधिया ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवाओं के विस्तार के उद्देश्य से प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में एक पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया है. डाक विभाग विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर इस संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है.'' मंत्री ने यह भी बताया कि, ''देश भर में 6,000 डाकघर खोले गए हैं. हमें देश में हाथ से पत्र लिखने की परंपरा को पुनर्जीवित करने का प्रयास करना चाहिए. क्योंकि यह दिल की सच्ची भावनाओं को व्यक्त करता है.''

गुना में बन जाएगा पासपोर्ट, नहीं जाना पड़ेगा भोपाल
मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, ''डाकघर सेवाओं में कई तकनीकी बदलाव हुए हैं.'' उन्होंने कहा कि, ''गुना के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए भोपाल और ग्वालियर जाना पड़ता था, लेकिन पासपोर्ट सेवा केंद्र उनकी समस्या का समाधान करेगा.'' सिंधिया ने कहा है कि ''नागरिक सरकारी ऑफिस का चक्कर नहीं लगाएंगे, सरकारी ऑफिस नागरिकों के पास आएंगे. इसी संकल्प के साथ हमने पूरे देश में 441 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले हैं (22 मध्य प्रदेश में) जिनके माध्यम से हर दिन 8,000 से अधिक पासपोर्ट बनाए जा रहे हैं.''

मंत्री सिंधिया ने गुना प्रवास के दौरान शहर में स्थित डाक घर का दौरा किया और विभाग के साथियों के साथ संवाद कर डाक घर में सुविधाओं के विस्तार हेतु चर्चा की. उन्होंने कहा, मेरा सभी से अनुरोध है कि महत्वपूर्ण दिनों पर चिट्ठी अवश्य लिखें, इस प्रथा को हमें मिलकर जीवित रखना है.''

गुना: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि, देश के 543 संसदीय क्षेत्रों में से प्रत्येक में एक पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला जाएगा.'' सिंधिया ने शनिवार को मध्य प्रदेश के गुना में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए यह घोषणा की. गुना संसदीय क्षेत्र से ही वे सांसद हैं. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि, ''इस साल मध्य प्रदेश में छह नए पासपोर्ट केंद्र खोले जाएंगे.'' उन्होंने कहा यह केंद्र गुना संसदीय क्षेत्र की जनता को त्वरित एवं सुविधाजनक पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएगा.''

देश भर में 441 डाकघर खोले गए
मंत्री सिंधिया ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवाओं के विस्तार के उद्देश्य से प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में एक पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया है. डाक विभाग विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर इस संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है.'' मंत्री ने यह भी बताया कि, ''देश भर में 6,000 डाकघर खोले गए हैं. हमें देश में हाथ से पत्र लिखने की परंपरा को पुनर्जीवित करने का प्रयास करना चाहिए. क्योंकि यह दिल की सच्ची भावनाओं को व्यक्त करता है.''

गुना में बन जाएगा पासपोर्ट, नहीं जाना पड़ेगा भोपाल
मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, ''डाकघर सेवाओं में कई तकनीकी बदलाव हुए हैं.'' उन्होंने कहा कि, ''गुना के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए भोपाल और ग्वालियर जाना पड़ता था, लेकिन पासपोर्ट सेवा केंद्र उनकी समस्या का समाधान करेगा.'' सिंधिया ने कहा है कि ''नागरिक सरकारी ऑफिस का चक्कर नहीं लगाएंगे, सरकारी ऑफिस नागरिकों के पास आएंगे. इसी संकल्प के साथ हमने पूरे देश में 441 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले हैं (22 मध्य प्रदेश में) जिनके माध्यम से हर दिन 8,000 से अधिक पासपोर्ट बनाए जा रहे हैं.''

मंत्री सिंधिया ने गुना प्रवास के दौरान शहर में स्थित डाक घर का दौरा किया और विभाग के साथियों के साथ संवाद कर डाक घर में सुविधाओं के विस्तार हेतु चर्चा की. उन्होंने कहा, मेरा सभी से अनुरोध है कि महत्वपूर्ण दिनों पर चिट्ठी अवश्य लिखें, इस प्रथा को हमें मिलकर जीवित रखना है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.