बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अगलगी की एक बड़ी घटना सामने आई है. अगलगी में एक बच्ची और बकरी की जिंदा जलकर मौत हो गई, तो वहीं तीन बच्चे किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागे. दरअसल आग रात के वक्त लगी, जब बच्चों के मां पिता घर से बाहर गए हुए थे. यह पूरी घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के मुनियप्पा की है.
अगलगी में बच्ची की मौत: बताया जाता है कि मटिहानी थाना क्षेत्र के मनिअप्पा गांव के वार्ड नंबर सात के फूसनुमा घर में देर रात आग लग गई. घर के अंदर चार मासूम बच्चे सो रहे थे, जिसमें एक बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई. अगलगी की सूचना आसपास के लोगों को मिली तो लोग अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग काफी भयावह थी, जिस वजह से वह नाकाम हो गए.
घटना के बाद मचा कोहराम: अगलगी में पूरा घर और सामान जलकर राख हो गये. इस घटना के बाद चारों तरफ कोहराम मच गया है. घटना के संबंध में पंचायत के मुखिया मुरारी कुमार ने बताया कि गुलाबी महतो ठेला चलाने का काम करते हैं, जो रात दस बजे के करीब घर आते हैं. वहीं उसकी पत्नी भी कल किसी काम से बाहर गई हुई थी, तभी रात के नौ बजे किसी तरह से घर में आग लग गयी.
"आग में जल कर एक सात वर्षीय बच्ची सृष्टि कुमारी की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य बच्चे किसी तरह से जान बचाकर भागे. इस घटना के बाद लोगों ने अपने बोरिंग से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की पर तब तक लेट हो चुका था. आग लगने का कोई सपष्ट कारण पता नहीं चल पाया है."- मुरारी कुमार, मुखिया
मामले की जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मटिहानी पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. वहीं घटना के संबंध में मटिहानी थाना में पदस्थापित अजय कुमार ने बताया कि 'अगलगी में एक बच्ची की जलकर मौत हो गई है. ग्रामीण खाना बनाने के दौरान आग लगने की बात कह रहे हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है.'
ये भी पढ़ें: रोहतास में अगलगी के दौरान घर में सो रही 2 साल की बच्ची की मौत, मां-भाई समेत 6 लोग झुलसे - Fire In Rohtas