ETV Bharat / state

पूर्णिया में पीछे नहीं हटेंगे पप्पू, आज करेंगे नामांकन, क्या कांग्रेस करेगी कार्रवाई? - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Pappu Yadav Nomination: आरजेडी की आपत्ति के बावजूद आज पूर्व सांसद पप्पू यादव पूर्णिया सीट के लिए नामांकन करेंगे. माना जा रहा है कि वह निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर पर्चा दाखिल करेंगे, क्योंकि कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने साफ कर दिया है कि वह वहां आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती का समर्थन करेगी.

Pappu Yadav
Pappu Yadav
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 4, 2024, 7:36 AM IST

Updated : Apr 4, 2024, 10:51 AM IST

पूर्णिया: बिहार में पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर आरजेडी और कांग्रेस नेता पप्पू यादव के बीच सुलह नहीं हो पाई, जिस वजह से बुधवार को बीमा भारती ने राष्ट्रीय जनता दल के सिंबल पर नामांकन कर दिया है. वहीं आज पप्पू यादव भी नोमिनेशन करेंगे. हालांकि उन्होंने लालू परिवार को अपने नाम पर राजी करने की काफी कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी. पप्पू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर साफ कर दिया कि वह हर हाल में 4 अप्रैल को पर्चा दाखिल करेंगे.

Pappu Yadav
Pappu Yadav

"आज का दिन मेरी जिंदगी के अध्याय का है, क्योंकि मैंने सबका दिल जीता है. मुझे सभी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. मैं इंडिया गठबंधन की मजबूती के लिए काम करूंगा. कांग्रेस किसी भी कीमत पर स्थापित हो. इस देश की युवाओं और देश के अर्थव्यवस्था की बात होनी चाहिए."- पप्पू यादव, नेता, कांग्रेस

पप्पू यादव करेंगे पूर्णिया सीट पर नामांकन: पप्पू यादव ने अपने एक्स हैंडल से ऐलान किया कि पूर्णिया के सम्मान में, आपके आशीर्वाद से पप्पू यादव मैदान में हैं. उन्होंने आम लोगों से नामांकन के दौरान मौजूद रहने की भी अपील की है. हालांकि उन्होंने ये साफ नहीं किया कि वह कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे या निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर मैदान में होंगे. वैसे उनका दावा है कि उनको कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का आशीर्वद मिला हुआ है.

तेजस्वी पर साधा निशाना: पप्पू ने बिना नाम लिए लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, "प्रणाम पूर्णिया से कुछ लोग इतना चिढ़े हैं, उसका अपमान करने के लिए कुछ भी करेंगे. मेरी मां पूर्णिया 26 अप्रैल को उनका जमानत जब्त कर जवाब देगी."

कांग्रेस करेगी पप्पू पर कार्रवाई?: पप्पू के चुनाव लड़ने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने साफ कर दिया कि कांग्रेस पूर्णिया में महागठबंधन उम्मीदवार के साथ है. हालांकि ये भी माना जा रहा है कि कांग्रेस चाह कर भी उन पर एक्शन नहीं ले सकती है, क्योंकि पप्पू ने भले ही जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया हो लेकिन तकनीकी तौर पर उन्होंने अभी तक पार्टी की सदस्यता नहीं ली. ऐसे में जब पप्पू कांग्रेस के सदस्य ही नहीं हैं तो कार्रवाई किस आधार पर करेंगे?

Pappu Yadav
Pappu Yadav

तेजस्वी ने पप्पू पर क्या बोला?: इससे पहले आरजेडी कैंडिडेट बीमा भारती के नोमिनेशन के बाद आयोजित रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोगों से बीमा को जिताने की अपील की. साथ ही ये भी कहा कि जो लोग आरजेडी का विरोध करते हैं, वह असल में बीजेपी का साथ देते हैं. उनका इशारा पप्पू यादव की ओर था. हालांकि उन्होंने अपने संबोधन में उनकी नाम नहीं लिया.

ये भी पढ़ें:

पूर्णिया में घमासान के बीच RJD प्रत्याशी बीमा भारती से दाखिल किया नामांकन, बोलीं- 'पप्पू यादव मेरे गार्जियन हैं' - Lok Sabha Election 2024

'जो हमारे खिलाफ वो BJP के साथ', पूर्णिया से पप्पू यादव के लड़ने की जिद पर बोले तेजस्वी - lok sabha election 2024

तेजस्वी के बाद पप्पू यादव को अखिलेश सिंह ने दिखाया आइना, कहा- 'पूर्णिया में महागठबंधन उम्मीदवार के साथ कांग्रेस' - Mohammad Javed filed nomination

पूर्णिया: बिहार में पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर आरजेडी और कांग्रेस नेता पप्पू यादव के बीच सुलह नहीं हो पाई, जिस वजह से बुधवार को बीमा भारती ने राष्ट्रीय जनता दल के सिंबल पर नामांकन कर दिया है. वहीं आज पप्पू यादव भी नोमिनेशन करेंगे. हालांकि उन्होंने लालू परिवार को अपने नाम पर राजी करने की काफी कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी. पप्पू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर साफ कर दिया कि वह हर हाल में 4 अप्रैल को पर्चा दाखिल करेंगे.

Pappu Yadav
Pappu Yadav

"आज का दिन मेरी जिंदगी के अध्याय का है, क्योंकि मैंने सबका दिल जीता है. मुझे सभी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. मैं इंडिया गठबंधन की मजबूती के लिए काम करूंगा. कांग्रेस किसी भी कीमत पर स्थापित हो. इस देश की युवाओं और देश के अर्थव्यवस्था की बात होनी चाहिए."- पप्पू यादव, नेता, कांग्रेस

पप्पू यादव करेंगे पूर्णिया सीट पर नामांकन: पप्पू यादव ने अपने एक्स हैंडल से ऐलान किया कि पूर्णिया के सम्मान में, आपके आशीर्वाद से पप्पू यादव मैदान में हैं. उन्होंने आम लोगों से नामांकन के दौरान मौजूद रहने की भी अपील की है. हालांकि उन्होंने ये साफ नहीं किया कि वह कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे या निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर मैदान में होंगे. वैसे उनका दावा है कि उनको कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का आशीर्वद मिला हुआ है.

तेजस्वी पर साधा निशाना: पप्पू ने बिना नाम लिए लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, "प्रणाम पूर्णिया से कुछ लोग इतना चिढ़े हैं, उसका अपमान करने के लिए कुछ भी करेंगे. मेरी मां पूर्णिया 26 अप्रैल को उनका जमानत जब्त कर जवाब देगी."

कांग्रेस करेगी पप्पू पर कार्रवाई?: पप्पू के चुनाव लड़ने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने साफ कर दिया कि कांग्रेस पूर्णिया में महागठबंधन उम्मीदवार के साथ है. हालांकि ये भी माना जा रहा है कि कांग्रेस चाह कर भी उन पर एक्शन नहीं ले सकती है, क्योंकि पप्पू ने भले ही जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया हो लेकिन तकनीकी तौर पर उन्होंने अभी तक पार्टी की सदस्यता नहीं ली. ऐसे में जब पप्पू कांग्रेस के सदस्य ही नहीं हैं तो कार्रवाई किस आधार पर करेंगे?

Pappu Yadav
Pappu Yadav

तेजस्वी ने पप्पू पर क्या बोला?: इससे पहले आरजेडी कैंडिडेट बीमा भारती के नोमिनेशन के बाद आयोजित रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोगों से बीमा को जिताने की अपील की. साथ ही ये भी कहा कि जो लोग आरजेडी का विरोध करते हैं, वह असल में बीजेपी का साथ देते हैं. उनका इशारा पप्पू यादव की ओर था. हालांकि उन्होंने अपने संबोधन में उनकी नाम नहीं लिया.

ये भी पढ़ें:

पूर्णिया में घमासान के बीच RJD प्रत्याशी बीमा भारती से दाखिल किया नामांकन, बोलीं- 'पप्पू यादव मेरे गार्जियन हैं' - Lok Sabha Election 2024

'जो हमारे खिलाफ वो BJP के साथ', पूर्णिया से पप्पू यादव के लड़ने की जिद पर बोले तेजस्वी - lok sabha election 2024

तेजस्वी के बाद पप्पू यादव को अखिलेश सिंह ने दिखाया आइना, कहा- 'पूर्णिया में महागठबंधन उम्मीदवार के साथ कांग्रेस' - Mohammad Javed filed nomination

Last Updated : Apr 4, 2024, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.