शहडोल. शहडोल (shahdol) जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नव विवाहिता की बाथरूम में करंट लगने से मौत हो गई. महिला बाथरूम दाखिल होमे के बाद बाल्टी में पानी गर्म कर रही थी कि तभी इलेक्ट्रिक रॉड (immersion rod) के संपर्क में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
कैसे हुई ये दुर्घटना?
दरअसल, धनपुरी थाना क्षेत्र के इमाम बाड़ा के पास रहने वाली अंकिता सिंह का विवाह राजस्थान के राजकोट में हुआ था. अंकिता कुछ ही दिनों पहले किसी परीक्षा के सिलसिले में ससुराल से मायके आई थी. सोमवार शाम जब वह बाथरूम में इलेक्ट्रिक रॉड का इस्तेमाल करके पानी गर्म कर रही थी, इसी दौरान उसे करंट का जोरदार झटका लगा और वहीं फर्श पर गिर गई और उसकी मौत हो गई.
बाथरूम में चालू थी इमर्शन रॉड
बताया जा रहा है कि महिला बाथरूम के फर्श पर पड़ी हुई थी, घर वाले जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि इलेक्ट्रिक रोड (इमर्शन रॉड) बाल्टी में चालू पड़ी थी, जिससे अंदाजा लगाया कि उनकी बेटी करंट की चपेट में आ गई है. आनन-फानन में महिला को उठाकर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. नवविवाहिता की मौत से उसके मायके और ससुराल में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Read more - |
आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक इलेक्ट्रिक रॉड या इमर्शन रॉड इस्तेमाल करते वक्त बेहद सावधानी बरतनी चाहिए. रॉड से पानी गर्म करते वक्त हमेशा इसे सूखे स्थान पर और पहुंच से दूर रखना चाहिए. एक्सपर्ट्स के मुताबिक बाथरूम के अंदर रहते हुए और नंगे पैर इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करना जानलेवा हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि कई घरों में ठीक से अर्थिंग नहीं होती और ऐसी स्थिति में इमर्शन रॉड नहीं गीजर में भी करंट आ सकता है.