चंबा: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र में कांगड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के पक्ष में प्रचार किया और लोगों से आनंद शर्मा को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की. इस दौरान सीएम सुक्खू ने पूर्व बागी विधायकों और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
भंजराडू में सीएम सुक्खू ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा बीते 15 सालों से कांगड़ा-लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करती आ रही है. लेकिन भाजपा के सांसद कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं को उठाने में नाकाम रहे हैं. इस बार कांग्रेस पार्टी ने दिग्गज नेता आनंद शर्मा को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है.
सीएम ने कहा कि आनंद शर्मा पहले भी हिमाचल प्रदेश के मुद्दों की पैरवी करते रहे हैं और लोकसभा सांसद बनने के बाद लोकसभा क्षेत्र की आवाज बुलंद करेंगे. उन्होंने कहा कि आनंद शर्मा की एक आवाज पर विपक्षी दल के नेता और विपक्षी पार्टियां भी काम करती हैं. उनकी आवाज बुलंद है, जिसे पूरा देश सुनता है.
6 बागी विधायकों पर सीएम ने साधा निशाना
सीएम सुक्खू ने कहा कांग्रेस पार्टी के 6 विधायकों को भारतीय जनता पार्टी ने खरीदा है और यह चुनाव खरीद-फरोख्त की राजनीति को करारा जवाब देने का चुनाव है. प्रदेश की जनता इस बार बिकने वाले विधायकों के साथ-साथ खरीददार पार्टी को भी कड़ा सबक सिखाएगी. प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायक भी बिके हैं और दूसरी किश्त पाने के लिए अपना इस्तीफा स्वीकार करवाने के लिए विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस पार्टी के पास धनबल नहीं है. जनता की ताकत ही कांग्रेस पार्टी की ताकत है.
ये भी पढ़ें:"काजा में हुई घटना सुक्खू सरकार के ताबूत में करेगी आखिरी कील का काम', चुनाव को करना चाहते हैं हाईजेक"
ये भी पढ़ें: "कंगना रनौत जिन मंदिरों में जा रही हैं, उनकी सफाई करवाना जरूरी"