ETV Bharat / state

इस आदिवासी गांव के होम स्टे देशभर में हैं खास, फाइव लीफ रेटिंग में मिला पहला स्थान, सुकून की तलाश में आते हैं टूरिस्ट - chhindwara culture and environment

Chhindwara Savarwani Village First Home Stay: छिंदवाड़ा जिले के नाम बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. यहां के आदिवासी सावरवानी गांव के वेदिका हिल्स होम स्टे को देश में पहला स्थान मिला है. यहां टूरिस्ट सुकून के पल बिताने आते हैं.

Chhindwara Savarwani Village First Home Stay
छिंदवाड़ा सावरवानी गांव होम स्टे
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 10:44 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 10:50 PM IST

छिंदवाड़ा। सावरवानी गांव में बनाया गया होमस्टे देश का पहला फाइव लीफ रेटिंग हासिल करने वाला होम से बन गया है. मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और स्वच्छ भारत मिशन के सारे मापदंडों पर पूरा उतरते हुए छिंदवाड़ा जिले के पर्यटन ग्राम सावरवानी ने ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम में आकर फाइव लीफ रेटिंग हासिल की है. स्वच्छता में फाइव लीफ रेटिंग पाने वाला ग्राम सावरवानी का वेदिका हिल्स होम स्टे देश का पहला होम स्टे बन गया है.

Chhindwara Savarwani Village First Home Stay
आदिवासी गांव के होम स्टे देशभर हैं खास

पर्यटकों के लिए विशेष सुविधा स्वच्छता के क्षेत्र में भी अव्वल

जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत और स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक सुधीर कृषक ने बताया कि ''स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पेयजल व स्वच्छता विभाग ने पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में देश में आतिथ्य सुविधा जैसे रिसोर्ट, होम स्टे, धर्मशाला आदि में सुविधाओं के लिए स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम की शुरुआत की है. मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के निर्देशानुसार छिंदवाड़ा के सारे होम स्टे में स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम को आंकने के लिए जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर समितियों का गठन किया गया है. समिति ने छिंदवाड़ा के पर्यटन गांव सावरवानी में स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम का सर्वे किया और पाया कि गांव में कमलेश यदुवंशी द्वारा संचालित वेदिका हिल्स होम स्टे उन सारे पैरामीटर को पूरा करता है, जो सुरक्षित स्वच्छता के लिए आवश्यक हैं. इस सर्वे के बाद कलेक्टर ने सावरवानी के वेदिका हिल्स होम स्टे को ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम में फाइव लीफ रेटिंग का प्रमाण पत्र दिया है.''

देश का पहला होम स्टे है जिसे मिली फाइव लीफ रेटिंग

ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम के माध्यम से पर्यटन स्थल व उसके आसपास स्थित होटलों, होम स्टे और रिसॉर्ट्स के मालिकों को सुरक्षित और हरित स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देना है. रेटिंग प्रणाली का उद्देश्य वैज्ञानिक अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली और पर्यटन उद्योग अर्थात होटल, रिसॉर्ट्स और होम स्टे में सुरक्षित स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने में इसके महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है. इसके लिए होने वाले सर्वे में 100-130 अंक प्राप्त करने वाली संस्थाओं को 1-लीफ स्टेटस, 130-180 अंक वाली संस्थाओं को 3-लीफ स्टेटस का दर्जा दिया जाता है. वहीं 180-200 के बीच स्कोर करने वाली संस्था को 5-लीफ स्टेटस के साथ सर्वश्रेष्ठ स्थान मिलता है. छिंदवाड़ा के पर्यटन गांव सावरवानी के वेदिका हिल्स होम स्टे को सर्वश्रेष्ठ अंक मिले हैं.

Chhindwara Savarwani Village First Home Stay
आदिवासी गांव के होम स्टे देशभर हैं खास

Also Read

Mini Brazil In India: इस कोच ने आदिवासी गांव को बनाया 'मिनी ब्राजील', PM मोदी ने 'मन की बात' में बांधे तारीफों के पुल

जमीन से 3000 हजार फीट नीचे बसी है अनोखी दुनिया 'पातालकोट', यहां मतदान कराना प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं

MP Tribal Story Teller: ट्राइबल स्टोरी टेलर सुना रही जंगल की कहानियां, आप भी इनके साथ कीजिए पातालकोट की वादियों की सैर

कहां है पर्यटन गांव सावरवानी, क्या है खासियत

पर्यटन गांव सावरवानी को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया का ग्राम सावरवानी छिंदवाड़ा-भोपाल रोड पर झिरपा से 4 कि.मी. अंदर है. एमपी टूरिज्म बोर्ड ने यहां होम स्टे बनाए हैं, जो दुनिया भर के पर्यटकों को पंसद आ रहे हैं. सावरवानी में देशी-विदेशी पर्यटक छुट्टियां बिताने आ रहे हैं और पर्यटक यहां की लोक संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं. स्थानीय खान-पान, आदिवासी संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर सावरवानी के आसपास के पहाड़ और जंगल सभी के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

सावरवानी होम स्टे को मिल चुका है अंतरार्ष्ट्रीय अवार्ड

जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत ने बताया कि ''मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के माध्यम से सावरवानी को पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित किया गया है और इसे विश्व स्तर पर इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म (आईसीआरटी) के रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवॉर्ड्स के लिए चुना गया था.''

छिंदवाड़ा। सावरवानी गांव में बनाया गया होमस्टे देश का पहला फाइव लीफ रेटिंग हासिल करने वाला होम से बन गया है. मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और स्वच्छ भारत मिशन के सारे मापदंडों पर पूरा उतरते हुए छिंदवाड़ा जिले के पर्यटन ग्राम सावरवानी ने ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम में आकर फाइव लीफ रेटिंग हासिल की है. स्वच्छता में फाइव लीफ रेटिंग पाने वाला ग्राम सावरवानी का वेदिका हिल्स होम स्टे देश का पहला होम स्टे बन गया है.

Chhindwara Savarwani Village First Home Stay
आदिवासी गांव के होम स्टे देशभर हैं खास

पर्यटकों के लिए विशेष सुविधा स्वच्छता के क्षेत्र में भी अव्वल

जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत और स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक सुधीर कृषक ने बताया कि ''स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पेयजल व स्वच्छता विभाग ने पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में देश में आतिथ्य सुविधा जैसे रिसोर्ट, होम स्टे, धर्मशाला आदि में सुविधाओं के लिए स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम की शुरुआत की है. मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के निर्देशानुसार छिंदवाड़ा के सारे होम स्टे में स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम को आंकने के लिए जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर समितियों का गठन किया गया है. समिति ने छिंदवाड़ा के पर्यटन गांव सावरवानी में स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम का सर्वे किया और पाया कि गांव में कमलेश यदुवंशी द्वारा संचालित वेदिका हिल्स होम स्टे उन सारे पैरामीटर को पूरा करता है, जो सुरक्षित स्वच्छता के लिए आवश्यक हैं. इस सर्वे के बाद कलेक्टर ने सावरवानी के वेदिका हिल्स होम स्टे को ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम में फाइव लीफ रेटिंग का प्रमाण पत्र दिया है.''

देश का पहला होम स्टे है जिसे मिली फाइव लीफ रेटिंग

ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम के माध्यम से पर्यटन स्थल व उसके आसपास स्थित होटलों, होम स्टे और रिसॉर्ट्स के मालिकों को सुरक्षित और हरित स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देना है. रेटिंग प्रणाली का उद्देश्य वैज्ञानिक अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली और पर्यटन उद्योग अर्थात होटल, रिसॉर्ट्स और होम स्टे में सुरक्षित स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने में इसके महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है. इसके लिए होने वाले सर्वे में 100-130 अंक प्राप्त करने वाली संस्थाओं को 1-लीफ स्टेटस, 130-180 अंक वाली संस्थाओं को 3-लीफ स्टेटस का दर्जा दिया जाता है. वहीं 180-200 के बीच स्कोर करने वाली संस्था को 5-लीफ स्टेटस के साथ सर्वश्रेष्ठ स्थान मिलता है. छिंदवाड़ा के पर्यटन गांव सावरवानी के वेदिका हिल्स होम स्टे को सर्वश्रेष्ठ अंक मिले हैं.

Chhindwara Savarwani Village First Home Stay
आदिवासी गांव के होम स्टे देशभर हैं खास

Also Read

Mini Brazil In India: इस कोच ने आदिवासी गांव को बनाया 'मिनी ब्राजील', PM मोदी ने 'मन की बात' में बांधे तारीफों के पुल

जमीन से 3000 हजार फीट नीचे बसी है अनोखी दुनिया 'पातालकोट', यहां मतदान कराना प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं

MP Tribal Story Teller: ट्राइबल स्टोरी टेलर सुना रही जंगल की कहानियां, आप भी इनके साथ कीजिए पातालकोट की वादियों की सैर

कहां है पर्यटन गांव सावरवानी, क्या है खासियत

पर्यटन गांव सावरवानी को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया का ग्राम सावरवानी छिंदवाड़ा-भोपाल रोड पर झिरपा से 4 कि.मी. अंदर है. एमपी टूरिज्म बोर्ड ने यहां होम स्टे बनाए हैं, जो दुनिया भर के पर्यटकों को पंसद आ रहे हैं. सावरवानी में देशी-विदेशी पर्यटक छुट्टियां बिताने आ रहे हैं और पर्यटक यहां की लोक संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं. स्थानीय खान-पान, आदिवासी संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर सावरवानी के आसपास के पहाड़ और जंगल सभी के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

सावरवानी होम स्टे को मिल चुका है अंतरार्ष्ट्रीय अवार्ड

जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत ने बताया कि ''मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के माध्यम से सावरवानी को पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित किया गया है और इसे विश्व स्तर पर इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म (आईसीआरटी) के रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवॉर्ड्स के लिए चुना गया था.''

Last Updated : Mar 11, 2024, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.