'पावर स्टार' को मिला 'ट्रेडिंग स्टार' का समर्थन! खेसारी लाल ने कहा- ' पवन सिंह बुलाएंगे तो चुनाव प्रचार करने जरूर जाऊंगा' - Khesari Lal supports Pawan Singh - KHESARI LAL SUPPORTS PAWAN SINGH
KHESARI LAL YADAV: भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव आने वाले दिनों में पवन सिंह के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आ सकते हैं. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वो उनको बुलाएंगे तो वह जरूर काराकाट में उनके लिए कैंपेन करने जाएंगे.
Published : Apr 23, 2024, 12:36 PM IST
|Updated : Apr 23, 2024, 12:53 PM IST
पटना: काराकाट से लोकसभा प्रत्याशी और भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को खेसारी लाल यादव ने शुभकामना दी है. उन्होंने कहा कि जितने भी लोग हैं, सभी जीतें और बिहार के विकास के लिए काम करें. जीतना हारना मायने नहीं रखता है, बिहार का विकास जरूरी है. खेसारी ने कहा कि हमने कई सारे नेता बनते हुए देखे हैं, लेकिन बिहार को बदलते हुए नहीं देखा. भाई पवन सिंह को मेरी तरफ से शुभकामनाएं. वो जल्दी संसद भवन में हमारे लिए, हमारी भाषा के लिए, हमारी सिनेमा के लिए, शिक्षा और रोजगार के लिए आवाज उठाएं. हमारी जहां भी मदद होगी, उनके लिए हम हमेशा खड़े हैं.
इस बार क्या 400 पार होगा?: इस सवाल पर खेसाली लाल यादव ने कहा कि यह राजनीति विषय है, नेताओं का विषय है. मेरा विषय है कि बिहार का विकास हो. आज हम सभी मिलकर बात नहीं करेंगे तो मुझे नहीं लगता है कि कोई दूसरा बात करेगा. क्योंकि मजबूर हम ही है, परेशान हम है, कोई नेता नहीं. नेता के बच्चे तो अच्छे से पढ़ लेते हैं, वे एसी में रहते है. उनके पास पैसे की कमी नहीं है. स्वास्थ्य की भी चिंता नहीं है, क्योंकि उनके पास पैसे है. मुद्दा हमारे भोजपुरी के बिहार के लोगों के लिए है. न रोजगार है, न बच्चों को पढ़ाने के लिए पैसे है. इसलिए हमें खुद ही कमाना पड़ेगा.
इन समस्याओं से हैं खेसारी परेशान: पवन सिंह पर खेसारी लाल यादव बोले- नेता बनने से कुछ नहीं होता, हमने बहुतों को नेता बनते देखा है लेकिन बिहार को बदलते नहीं देखा. चुनाव मैदान में आने के सवाल पर खेसारी ने कहा कि अभी फिलहाल उन्हें चुनाव नहीं लड़ना है, वो जो काम कर रहे हैं उसी को आगे बढ़ाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर काफी दिक्कत है.
बिहार में हो ये बेहतर सुविधा: यहां के लोगों को बाहर जाना पड़ता है निश्चित तौर पर देश को लेकर ही हम लोग ज्यादा चिंतित रहते हैं. वो इतना चाहते हैं कि बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हो लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले. किसी को इलाज करवाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़े किसी भी स्टूडेंट को पढ़ाई करने के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना पड़े. इस तरह की स्थिति बिहार में होनी चाहिए.
"कई सारे नेता बनते हुए देखे, लेकिन बिहार को बदलते हुए नहीं देखें. बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर काफी दिक्कत है. यहां के लोगों को सब कुछ के लिए बाहर जाना पड़ता है, बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हो लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले." -खेसारी लाल यादव, भोजपुरी एक्टर
बुलाएंगे तो चुनाव प्रचार में जाएंगे खेसारी: जब उनसे सवाल किया गया कि तेजस्वी यादव भी पढ़ाई, कमाई, दवाई और रोजगार की बात करते हैं तो उन्होंने कहा कि राजनीति को लेकर वह कुछ नहीं कहेंगे. वो चाहते हैं कि बिहार वासियों को अच्छी सुविधा मिले और इसको लेकर के ही काम होना चाहिए. कौन क्या कह रहा है, कौन क्या दावा कर रहा है इस पर हम कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दे सकते हैं लेकिन बिहार वासियों के लिए काम हो यह हमारी दिली इच्छा है और वह काम जो भी करेगा निश्चित तौर पर हम उसका साथ देने का काम करेंगे. पवन सिंह के चुनाव प्रचार में जाने की बात पर उन्होंने कहा कि बुलावा आएगा तो जरूर जायेंगे.