ETV Bharat / state

गहलोत का मोदी सरकार पर बड़ा प्रहार, कहा- पाकिस्तान बनने की ओर बढ़ रहा देश - Gehlot big attack on Modi - GEHLOT BIG ATTACK ON MODI

Gehlot attack on Modi government, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने के मामले को लेकर पार्टी केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जयपुर में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने साझा प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

Gehlot attack on Modi government
Gehlot attack on Modi government
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 22, 2024, 3:12 PM IST

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आयकर विभाग के कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने के मामले को लेकर पार्टी ने अब केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को जयपुर में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर हमला बोला. इस दौरान गहलोत ने कहा कि देश पाकिस्तान बनने की दिशा में बढ़ रहा है.

गहलोत का केंद्र पर हमला : गहलोत ने आगे कहा कि गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने प्रेस कॉफ्रेंस की. इससे विषय की गंभीरता समझ सकते हैं. किसी व्यक्ति या परिवार का बैंक खाता सीज हो जाए तो कोई कैसे घर-परिवार चला सकता है. कांग्रेस के बैंक खाते बिना कारण सीज कर दिए गए हैं. इनकम टैक्स में नियम तोड़ने की धाराओं में पेनल्टी लगाई जा सकती है. पार्टी को 2018 में 199 करोड़ रुपए मिले थे. इनमें से 14.40 लाख रुपए नकद आए बाकि चेक से मिले थे. इसी के आधार पर पार्टी के बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं और इनकम टैक्स ने 115 करोड़ रुपए खाते से निकाल लिए है. इनकम टैक्स ने किसके इशारे पर काम किया. यह समझ सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि क्या हिंदुस्तान अब पाकिस्तान बनने की दिशा में बढ़ रहा है. इस दौरान गहलोत ने मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए.

इसे भी पढ़ें - गहलोत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है भाजपा

आगे चुनाव होंगे कि नहीं इस पर भी शक : अशोक गहलोत ने कहा कि अभी भी नहीं दिख रहा आपको कि देश किस दिशा में जा रहा है. उत्तर कोरिया की तरफ जा रहा है या चीन की तरफ. आगे चुनाव भी होंगे या नहीं होंगे. अगर चुनाव होंगे तो उत्तर कोरिया की तरह होंगे या फिर चीन, रूस की तरह. जहां एक पार्टी और सरकार तय करती है कि कौन जीतेगा. उन्होंने पाकिस्तान का उदाहरण देते हुए कहा कि हम आज तक पाकिस्तान पर आरोप लगाते आए हैं कि वहां लोकतंत्र नहीं है. वहां आर्मी का शासन है. वहां पर कानून का राज नहीं रहता है. क्या आप उस दिशा में बढ़ रहे हैं. यह सबके लिए चिंता का विषय होना चाहिए.

देश में चल रहा है नंगा नाच : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि साल 2014 में जब से नरेंद्र मोदी सत्ता में आए हैं. लोकतंत्र पर लगातार प्रहार हो रहे हैं. संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्षी पार्टियों पर प्रहार किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश का चुनाव जीतने के लिए अचानक नोटबंदी की गई. साल 2019 में लोकसभा चुनाव के समय पुलवामा को लेकर राजनीती की गई और अब कांग्रेस पार्टी के खाते सीज किए गए हैं. इंडिया गठबंधन में शामिल होने के कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया गया है. देश में आज नंगा नाच चल रहा है कि डराओ, धमकाओ, परेशान करो और मजबूर होकर व्यक्ति आत्मसमर्पण कर दे. राजा एक ही रहे और बाकि सब खत्म.

इसे भी पढ़ें - केजरीवाल की गिरफ्तारी पर गहलोत ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- ईडी का काम केवल राजनीतिक तोड़-फोड़ करना

वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस के खाते सीज कर 115 करोड़ रुपए निकाल लिए गए. भाजपा के लोग 400 पार की बात करते हैं, लेकिन ऐसे हालात नहीं हैं. उनके सांसद और नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. दो लोग मिलकर पार्टी चला रहे हैं. विपक्षी नेताओं पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. दिल्ली के 20 से ज्यादा विधायक झूठे मुकदमे में जेल जाकर आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में लोकतंत्र नहीं बचा है. दो लोग पार्टी चला रहे हैं और दो लोगों के लिए पूरा देश कुर्बान कर रहे हैं.

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आयकर विभाग के कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने के मामले को लेकर पार्टी ने अब केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को जयपुर में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर हमला बोला. इस दौरान गहलोत ने कहा कि देश पाकिस्तान बनने की दिशा में बढ़ रहा है.

गहलोत का केंद्र पर हमला : गहलोत ने आगे कहा कि गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने प्रेस कॉफ्रेंस की. इससे विषय की गंभीरता समझ सकते हैं. किसी व्यक्ति या परिवार का बैंक खाता सीज हो जाए तो कोई कैसे घर-परिवार चला सकता है. कांग्रेस के बैंक खाते बिना कारण सीज कर दिए गए हैं. इनकम टैक्स में नियम तोड़ने की धाराओं में पेनल्टी लगाई जा सकती है. पार्टी को 2018 में 199 करोड़ रुपए मिले थे. इनमें से 14.40 लाख रुपए नकद आए बाकि चेक से मिले थे. इसी के आधार पर पार्टी के बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं और इनकम टैक्स ने 115 करोड़ रुपए खाते से निकाल लिए है. इनकम टैक्स ने किसके इशारे पर काम किया. यह समझ सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि क्या हिंदुस्तान अब पाकिस्तान बनने की दिशा में बढ़ रहा है. इस दौरान गहलोत ने मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए.

इसे भी पढ़ें - गहलोत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है भाजपा

आगे चुनाव होंगे कि नहीं इस पर भी शक : अशोक गहलोत ने कहा कि अभी भी नहीं दिख रहा आपको कि देश किस दिशा में जा रहा है. उत्तर कोरिया की तरफ जा रहा है या चीन की तरफ. आगे चुनाव भी होंगे या नहीं होंगे. अगर चुनाव होंगे तो उत्तर कोरिया की तरह होंगे या फिर चीन, रूस की तरह. जहां एक पार्टी और सरकार तय करती है कि कौन जीतेगा. उन्होंने पाकिस्तान का उदाहरण देते हुए कहा कि हम आज तक पाकिस्तान पर आरोप लगाते आए हैं कि वहां लोकतंत्र नहीं है. वहां आर्मी का शासन है. वहां पर कानून का राज नहीं रहता है. क्या आप उस दिशा में बढ़ रहे हैं. यह सबके लिए चिंता का विषय होना चाहिए.

देश में चल रहा है नंगा नाच : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि साल 2014 में जब से नरेंद्र मोदी सत्ता में आए हैं. लोकतंत्र पर लगातार प्रहार हो रहे हैं. संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्षी पार्टियों पर प्रहार किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश का चुनाव जीतने के लिए अचानक नोटबंदी की गई. साल 2019 में लोकसभा चुनाव के समय पुलवामा को लेकर राजनीती की गई और अब कांग्रेस पार्टी के खाते सीज किए गए हैं. इंडिया गठबंधन में शामिल होने के कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया गया है. देश में आज नंगा नाच चल रहा है कि डराओ, धमकाओ, परेशान करो और मजबूर होकर व्यक्ति आत्मसमर्पण कर दे. राजा एक ही रहे और बाकि सब खत्म.

इसे भी पढ़ें - केजरीवाल की गिरफ्तारी पर गहलोत ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- ईडी का काम केवल राजनीतिक तोड़-फोड़ करना

वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस के खाते सीज कर 115 करोड़ रुपए निकाल लिए गए. भाजपा के लोग 400 पार की बात करते हैं, लेकिन ऐसे हालात नहीं हैं. उनके सांसद और नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. दो लोग मिलकर पार्टी चला रहे हैं. विपक्षी नेताओं पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. दिल्ली के 20 से ज्यादा विधायक झूठे मुकदमे में जेल जाकर आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में लोकतंत्र नहीं बचा है. दो लोग पार्टी चला रहे हैं और दो लोगों के लिए पूरा देश कुर्बान कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.