मसौढ़ी: स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में विश्व स्तर पर गोल्ड मेडल लाकर ख्याति बनाने वाली राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी की बेटी कृतिका राज को नया सम्मान मिला है. अब वो स्ट्रांगेस्ट वूमेन ऑफ बिहार बन गईं हैं. दरअसल दानापुर में आयोजित 13 और 14 अप्रैल को बिहार स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा फर्स्ट बिहार स्टेट स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एंड इंक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया. जहां कृतिका राज को जूनियर और सीनियर चैंपियनशिप में प्रथम स्थान मिला है.
कृतिका ने उठाया 350 किलो!: बिहार लिफ्टिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मनोज कुमार और प्रेसिडेंट सत्य प्रकाश ने बताया कि दो दिवसीय फर्स्ट बिहार स्टेट स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. जिसमें कृतिका राज को वूमेन ऑफ द बिहार से पुरस्कृत किया गया है. जहां लिफ्टिंग में एक बार 170 किलो वजन उसके बाद दूसरी बार 180 किलो वजन को उन्होंने उठाया, कुल 350 किलो का वजन उन्होंने उठाया है.
"पहली बार में 170 किलो और दूसरी बार में 180 किलो का वजन उठाया गया था, ऐसे में कुल 350 किलो वजन टोटल भार उठाया गया है."- मनोज कुमार, जनरल सेक्रेटरी, बिहार लिफ्टिंग एसोसिएशन
कृतिका बनी स्ट्रांगेस्ट वूमेन ऑफ बिहार: वहीं कृतिका को स्ट्रांगेस्ट वूमेन ऑफ बिहार की किताब मिलने पर मसौढ़ी वासियों में खुशी है. वहीं कृतिका के पिता कुंदन सिंह ने कहा कि यह मसौढ़ी ही नहीं बिहार की बेटी है. कृतिका ने स्ट्रैंथ वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल लाकर विश्व स्तर पर पहचान बनाई है. वो दानापुर में दो दिवसीय जूनियर सीनियर बिहार चैंपियनशिप में फर्स्ट आई है, जिससे उसे स्ट्रांगेस्ट वूमेन ऑफ बिहार का खिताब मिला है.
"काफी गौरवान्वित महसूस हो रहा है, वो न केवल बिहार की बल्कि देश की बेटी है. उसने स्ट्रैंथ वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल लाकर विश्व स्तर पर पहचान बनाई है."-कुंदन सिंह, पिता