ETV Bharat / spiritual

वैशाख पूर्णिमा पर बन रहे शिव योग और गजलक्ष्मी राजयोग, जरूर करें ये काम, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा - Vaishakh Purnima 2024 - VAISHAKH PURNIMA 2024

वैशाख पूर्णिमा गुरुवार को मनाई जाएगी. श्री हरि विष्णु भगवान को समर्पित इस दिन का बहुत धार्मिक महत्व होता है, लेकिन इस वर्ष वैशाख पूर्णिमा का त्योहार बहुत खास है, क्योंकि इस बार इस पूर्णिमा के दिन दो विशेष योग गजलक्ष्मी योग और शिव योग भी बन रहे हैं, तो आइये जानते हैं कि आखिरकार वैशाख पूर्णिमा पर इसका क्या महत्व है और किस तरह पूजन करना चाहिए.

VAISHAKH PURNIMA 2024
वैशाख पूर्णिमा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 6:00 AM IST

VAISHAKH PURNIMA 2024। ये सभी जानते हैं कि वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. यह दिन पवित्र स्नान और दान के लिए विशेष महत्व रखता है. इस वर्ष वैशाख पूर्णिमा पर विशेष योग बन रहा है. पहला शिव योग और दूसरा गजलक्ष्मी योग. गुरुवार को शुक्र ग्रह की गति से बन रहे गज लक्ष्मी योग एक राजयोग है. जिसके फलस्वरूप जातकों को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी.

प्राप्त होगा गजलक्ष्मी राजयोग का फल

पंडित सुरेंद्र शर्मा सगरा वाले बताते हैं कि वैशाख पूर्णिमा के दिन गज लक्ष्मी राजयोग का फल प्राप्त करने के लिए मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. जिसके लिए विधि विधान से पूजन करना भी महत्वपूर्ण होगा. इस दिन उपवास रखते हुए विधि विधान से भगवती मां लक्ष्मी का पूजन करें. जिसमें माता लक्ष्मी को 10 कौड़ियां अर्पित करें. माता लक्ष्मी को हल्दी का लगाएं. पूजन और आरती के बाद कौड़ियों को एक लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रखें. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव घर में बनी रहती है.

यहां पढ़ें...

वैशाख पूर्णिमा तिथि पर भ्रम दूर करें, सर्वार्थ सिद्धि, शिवयोग के शुभ समय में जरुर करें ये काम

बुद्ध पूर्णिमा पर तीन चीजों का दान करना है जरुरी, घर में होगी विद्दा का होगा वास और धन की वर्षा

शिव योग में करें ये काम

वैशाख पूर्णिमा के दिन सुबह 12:12 मिनट पर शिव योग का निर्माण होगा और 24 मई यानि की शुक्रवार सुबह 11:22 तक रहेगा. मान्यता है कि शिव योग में इस स्नान ध्यान कर भगवान श्रीहरि विष्णु की उपासना करना चाहिए. ऐसा करने से जातक को अक्षय फल प्राप्त होता है.

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.

VAISHAKH PURNIMA 2024। ये सभी जानते हैं कि वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. यह दिन पवित्र स्नान और दान के लिए विशेष महत्व रखता है. इस वर्ष वैशाख पूर्णिमा पर विशेष योग बन रहा है. पहला शिव योग और दूसरा गजलक्ष्मी योग. गुरुवार को शुक्र ग्रह की गति से बन रहे गज लक्ष्मी योग एक राजयोग है. जिसके फलस्वरूप जातकों को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी.

प्राप्त होगा गजलक्ष्मी राजयोग का फल

पंडित सुरेंद्र शर्मा सगरा वाले बताते हैं कि वैशाख पूर्णिमा के दिन गज लक्ष्मी राजयोग का फल प्राप्त करने के लिए मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. जिसके लिए विधि विधान से पूजन करना भी महत्वपूर्ण होगा. इस दिन उपवास रखते हुए विधि विधान से भगवती मां लक्ष्मी का पूजन करें. जिसमें माता लक्ष्मी को 10 कौड़ियां अर्पित करें. माता लक्ष्मी को हल्दी का लगाएं. पूजन और आरती के बाद कौड़ियों को एक लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रखें. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव घर में बनी रहती है.

यहां पढ़ें...

वैशाख पूर्णिमा तिथि पर भ्रम दूर करें, सर्वार्थ सिद्धि, शिवयोग के शुभ समय में जरुर करें ये काम

बुद्ध पूर्णिमा पर तीन चीजों का दान करना है जरुरी, घर में होगी विद्दा का होगा वास और धन की वर्षा

शिव योग में करें ये काम

वैशाख पूर्णिमा के दिन सुबह 12:12 मिनट पर शिव योग का निर्माण होगा और 24 मई यानि की शुक्रवार सुबह 11:22 तक रहेगा. मान्यता है कि शिव योग में इस स्नान ध्यान कर भगवान श्रीहरि विष्णु की उपासना करना चाहिए. ऐसा करने से जातक को अक्षय फल प्राप्त होता है.

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.