ETV Bharat / bharat

आईआईटी, एनआईटी में कंप्यूटर साइंस, AI और डाटा साइंस का क्रेज, टॉप IIT में 1015 क्लोजिंग रैंक - JoSAA Counselling 2024 - JOSAA COUNSELLING 2024

जोसा की ज्वाइंट काउंसलिंग के आंकड़ों के अनुसार इस साल भी कैंडिडेट में कंप्यूटर साइंस, एआई व डाटा साइंस ब्रांच का क्रेज बहुत ज्यादा बना हुआ है. टॉपर्स की पहली चॉइस के रूप में शीर्ष आईआईटी की कम्प्यूटर साइंस ब्रांच ही रही.

JOSAA COUNSELLING
JOSAA COUNSELLING (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 21, 2024, 8:58 PM IST

कोटा. देश के कुल आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई के 121 कॉलेजों की 59,917 सीटों के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (JoSAA) की काउंसलिंग चल रही है. इसमें 23 आईआईटी की 17,740 सीटें, 32 एनआईटी की 24,229 सीटें, 26 ट्रिपलआईटी की 8,546 सीटें व 40 जीएफटीआई की 9,402 सीटें शामिल हैं. प्रथम राउंड सीट आवंटन वाले कैंडिडेट को 24 जून को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. ऑनलाइन रिपोर्टिंग में अपलोड किए गए दस्तावेजों में त्रुटि पाए जाने पर जोसा क्वेरी के माध्यम से सूचित कर रहा है. इन क्वेरीज को 26 जून शाम 5 बजे तक रिस्पांस देकर अपनी आवंटित सीट कन्फर्म करनी होगी.

आईआईटी मुम्बई रहा टॉप : दूसरी तरफ देश की 23 आईआईटी की कुल 17,740 सीटों के लिए जोसा की ज्वाइंट काउंसलिंग के आंकड़ों के अनुसार इस साल भी कैंडिडेट में कंप्यूटर साइंस, एआई व डाटा साइंस ब्रांच का क्रेज बहुत ज्यादा बना हुआ है. टॉपर्स की पहली चॉइस के रूप में शीर्ष आईआईटी की कम्प्यूटर साइंस ब्रांच ही रही. निजी कोचिंग इंस्टिट्यूट के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस साल टॉप 9 आईआईटी ने कम्प्यूटर साइंस ब्रांच की ओपन जेंडर न्यूट्रल पूल से क्लोजिंग एआईआर 1015 रही. इसमें सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ब्रांच आईआईटी मुम्बई कम्प्यूटर साइंस रही.

इसे भी पढ़ें- 15739 रैंक पर IIT, 7 लाख 12487 रैंक पर NIT - JoSAA Counselling 2024

इसकी सभी सीटें अखिल भारतीय स्तर पर ओपन से टॉप 68 रैंक तक रहने वाले कैंडिडेट ने प्रवेश लिया. वहीं, दूसरे नंबर पर आईआईटी दिल्ली रही, जिसमें टॉप 116 रैंक तक आने वाले विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया. तीसरे नंबर पर आईआईटी मद्रास में टॉप 159, आईआईटी कानपुर में 248, आईआईटी खड़गपुर में 414 व आईआईटी रुड़की में 481, आईआईटी गुवाहाटी में 607, आईआईटी हैदराबाद में 649 व आईआईटी बीएचयू वाराणसी में सीएस ब्रांच में टॉप 1015 रैंक तक के विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया.

कंप्यूटर साइंस प्राथमिकता में रही : इसके अलावा पहले राउंड में सभी 23 आईआईटी में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में प्रवेश लेने वाले कैंडिडेट की स्थिति देखें, तो इस ब्रांच में ओपन से जेंडर न्यूट्रल पूल से 5,907 रैंक पर आईआईटी में अंतिम प्रवेश मिल सका. यह प्रवेश आईआईटी भिलाई में लिया गया. साथ ही ओपन से ही फीमेल पूल कोटे में 11,290 रैंक पर आईआईटी जम्मू में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच का आवंटन हुआ. कंप्यूटर साइंस के साथ-साथ एआई एवं डाटा साइंस ब्रांच भी स्टूडेंट्स की प्राथमिकता में रही. इस वर्ष टॉप आईआईटी में ये दोनों ब्रांचेज भी 1500 एआईआर पर ही क्लोज हो गई.

कोटा. देश के कुल आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई के 121 कॉलेजों की 59,917 सीटों के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (JoSAA) की काउंसलिंग चल रही है. इसमें 23 आईआईटी की 17,740 सीटें, 32 एनआईटी की 24,229 सीटें, 26 ट्रिपलआईटी की 8,546 सीटें व 40 जीएफटीआई की 9,402 सीटें शामिल हैं. प्रथम राउंड सीट आवंटन वाले कैंडिडेट को 24 जून को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. ऑनलाइन रिपोर्टिंग में अपलोड किए गए दस्तावेजों में त्रुटि पाए जाने पर जोसा क्वेरी के माध्यम से सूचित कर रहा है. इन क्वेरीज को 26 जून शाम 5 बजे तक रिस्पांस देकर अपनी आवंटित सीट कन्फर्म करनी होगी.

आईआईटी मुम्बई रहा टॉप : दूसरी तरफ देश की 23 आईआईटी की कुल 17,740 सीटों के लिए जोसा की ज्वाइंट काउंसलिंग के आंकड़ों के अनुसार इस साल भी कैंडिडेट में कंप्यूटर साइंस, एआई व डाटा साइंस ब्रांच का क्रेज बहुत ज्यादा बना हुआ है. टॉपर्स की पहली चॉइस के रूप में शीर्ष आईआईटी की कम्प्यूटर साइंस ब्रांच ही रही. निजी कोचिंग इंस्टिट्यूट के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस साल टॉप 9 आईआईटी ने कम्प्यूटर साइंस ब्रांच की ओपन जेंडर न्यूट्रल पूल से क्लोजिंग एआईआर 1015 रही. इसमें सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ब्रांच आईआईटी मुम्बई कम्प्यूटर साइंस रही.

इसे भी पढ़ें- 15739 रैंक पर IIT, 7 लाख 12487 रैंक पर NIT - JoSAA Counselling 2024

इसकी सभी सीटें अखिल भारतीय स्तर पर ओपन से टॉप 68 रैंक तक रहने वाले कैंडिडेट ने प्रवेश लिया. वहीं, दूसरे नंबर पर आईआईटी दिल्ली रही, जिसमें टॉप 116 रैंक तक आने वाले विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया. तीसरे नंबर पर आईआईटी मद्रास में टॉप 159, आईआईटी कानपुर में 248, आईआईटी खड़गपुर में 414 व आईआईटी रुड़की में 481, आईआईटी गुवाहाटी में 607, आईआईटी हैदराबाद में 649 व आईआईटी बीएचयू वाराणसी में सीएस ब्रांच में टॉप 1015 रैंक तक के विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया.

कंप्यूटर साइंस प्राथमिकता में रही : इसके अलावा पहले राउंड में सभी 23 आईआईटी में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में प्रवेश लेने वाले कैंडिडेट की स्थिति देखें, तो इस ब्रांच में ओपन से जेंडर न्यूट्रल पूल से 5,907 रैंक पर आईआईटी में अंतिम प्रवेश मिल सका. यह प्रवेश आईआईटी भिलाई में लिया गया. साथ ही ओपन से ही फीमेल पूल कोटे में 11,290 रैंक पर आईआईटी जम्मू में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच का आवंटन हुआ. कंप्यूटर साइंस के साथ-साथ एआई एवं डाटा साइंस ब्रांच भी स्टूडेंट्स की प्राथमिकता में रही. इस वर्ष टॉप आईआईटी में ये दोनों ब्रांचेज भी 1500 एआईआर पर ही क्लोज हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.