पटना: इंडिया गठबंधन से अलग होने के बाद एक बार फिर से वार और पलटवार शुरू हो गया है. जदयू ने इंडिया गठबंधन से अलग होने का कारण कांग्रेस को बताया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास संजय झा ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया है. साथ ही जातीय गणना को लेकर राहुल गांधी के बयान को गलत बताया है.
कांग्रेस पर जेडीयू का बड़ा हमला: संजय झा ने कहा कि मैं तो इंडिया की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गया था. नीतीश कुमार लगातार इंडिया गठबंधन की बैठक में बोलते रहे कि जातीय गणना होना चाहिए. मुंबई में उन्होंने कहा था एजेंडा में डालिए. कांग्रेस के नेता जो बोल रहे हैं, ये लोग चुप रहते थे.
"इन लोगों को जातीय गणना क्या समझ में आएगा. कई राज्यों में तो सरकार रही उनकी, कहां करवाया आजतक?. यहां आकर चुटकुला करते हैं, एक बार तो अमेठी गया. ऐसे 'जोक' करेंगे तो जनता वायनाड में भी 'जोक' कर देगी. उसपर ध्यान देना चाहिए."- संजय झा, जदयू नेता
'जातीय गणना नीतीश कुमार ने करवाया'- संजय झा: उन्होंने आगे कहा कि पिछड़ों की राजनीति में नीतीश कुमार का जो योगदान है, वो बिहार की जनता के बीच है. दो बार सभी पार्टी का सपोर्ट लेकर विधानसभा से पास (जातीय गणना) कराएं, तब काम हुआ. 2024 में जनता तय करेगी किसको हटाएंगे किसको जिताएंगे.
संजय झा ने बताया नीतीश के बीजेपी में जाने का कारण : इंडिया एलायंस की नींव नीतीश कुमार ने रखी थी, लोग कहते थे कि कांग्रेस को छोड़िए, कांग्रेस के साथ नहीं जाएंगे, लेकिन नीतीश कुमार ने कांग्रेस को साथ रखा. लेकिन 6 महीने तक कुछ नहीं हुआ. कुछ लोग बैठ करके साजिश कर रहे थे. नीतीश कुमार ने कोशिश की, लेकिन जब देखा गया कि कोई सीरियस नहीं हैं, कांग्रेस में दम नहीं बचा. नीतीश कुमार को अपमान भी झेलना पड़ा, इसलिए आखिर में निर्णय (बीजेपी में जाने का) लिया गया.
नीतीश पर क्या बोले राहुल? : मंगलवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पूर्णिया पहुंची. यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंच से नीतीश कुमार पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो थोड़ा दबाव पड़ने पर यूटर्न ले लेते हैं, ऐसे लोगों की मुझे जरूरत नहीं है. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने एक चुटकुला सुनाकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा था.
राहुल का चुटकुला और नीतीश पर निशाना : मंच से राहुल गांधी ने एक चुटकुला सुनाते हुए कहा कि, जब थोड़ी देर पहले अखिलेश जी भाषण दे रहे थे तो बघेल जी ने मुझे एक चुटकुला सुनाया. आपके मुख्यमंत्री राजभवन में शपथ ग्रहण के लिए गए, वहां बड़े धूमधाम के बीच सभी नेता बैठे हुए थे. शपथ ग्रहण समारोह हुआ. उसके बाद मुख्यमंत्री लौट गए.
'थोड़ा सा दबाव पड़ता है और यूटर्न ले लेते हैं': गाड़ी में पता चलता है कि अपना शॉल राजभवन में छोड़ आए हैं. वापस लौटते हैं और जब दरवाजा खुलता है तो राज्यपाल कहते हैं कि इतनी जल्दी आ गए. राहुल ने कहा कि ऐसी हालत है बिहार की थोड़ा सा दबाव पड़ता है और यूटर्न ले लेते हैं.
इसे भी पढ़ें-
'देश में जातीय जनगणना कराने की जरूरत', राहुल ने मोदी पर बोला हमला लेकिन नीतीश पर साधी चुप्पी
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में शुरू हुई जातीय गोलबंदी, बढ़ई अधिकार रैली का पटना में आयोजन