विदिशा में लगा देशभर के शायरों का जमावड़ा, अंतर्राष्ट्रीय शायर सैफी सिरोंजी की 6 किताबों का विमोचन - SAIFI SIRONJI BOOKS RELEASE
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 9, 2025, 4:20 PM IST
विदिशा: जिले के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर और लेखक डॉक्टर सैफी सिरोंजी की 6 किताबों का विमोचन हुआ. इससे पहले भी उनके द्वारा लिखी गई लगभग 84 किताबें छप चुकी हैं. सैफी सिरोंजी को इंग्लैंड, दुबई और लंदन समेत कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सम्मानित किया गया है. विमोचन में मौजूद युवा शायर स्तुति अग्रवाल ने कहा है कि सिरोंजी जैस शायर इस छोटे से शहर के लिए गर्व की बात है. इतने बड़े शायर सिरोंजी की धरती पर पैदा हुए और पूरी दुनिया में सिरोंजी का नाम रोशन किया. डॉक्टर सैफी सिरोंजी सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल भी रह चुके हैं. जहां से कई लोग शिक्षा हासिल कर चुके हैं. इस अवसर पर देश के प्रसिद्ध लेखक डॉक्टर खालिद महमूद, शादाब रशीद और फराज हनीफ वारसी समेत कई लोग मंच पर मौजूद रहे.