सिरोही में पर्यटकों के साथ मारपीट, देखें VIDEO - पर्यटकों के साथ मारपीट
Published : Nov 5, 2024, 9:19 AM IST
सिरोही : आबूरोड के अम्बाजी रोड पर पर्यटकों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पर्यटक गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इस घटना का वीडियो बनाकर दूसरे पर्यटक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद ये वायरल हो गया. स्थानीय पुलिस का कहना है कि आरोप है कि पर्यटकों ने शराब दुकानदार को चाकू दिखाया और गाली गलौच की. इसके बाद विवाद हुआ. वीडियो में 3 से 4 युवक लाठियों से मारपीट करते साफ दिखाई दे रहे हैं. घटनाक्रम रविवार का बताया जा रहा है. पुलिस ने दो लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.