अजमेर: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर कांग्रेस पर किए गए प्रहार पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस यदि देश में नहीं होती, तो डॉ भीमराव अंबेडकर का संविधान भी नहीं होता. मेघवाल ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने खुद कहा था कि जब तक संविधान जिंदा है, उनकी आत्मा भी जिंदा है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कुछ भी बोल सकते हैं.
पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि यदि कांग्रेस नहीं होती, तो देश में डॉ भीमराव अंबेडकर का संविधान नहीं होता. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक देश में संविधान जिंदा है डॉ अंबेडकर की आत्मा भी जिंदा है. डॉ अंबेडकर ने कहा था कि देश की सत्ता पर सही लोग बैठें, तो यह संविधान सही कहलाएगा और गलत लोग बैठ गए, तो यह संविधान गलत कहलाएगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे कुछ भी बोल सकते हैं. 20 बार तो मदन दिलावर सदन में अपनी गलतियां मान चुके हैं.
अगला चुनाव बैलेट पेपर से किया जाए: उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र का उपयोग करके मोदी की सभा में भीड़ जुटा गई थी. सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने विकास को लेकर कुछ नहीं बोला. केवल हिंदू-मुसलमान और उकसाने वाले बयान उन्होंने दिए. क्योंकि उन्हें पता है कि ईवीएम के दुरुपयोग से वे सत्ता में आते हैं. इसलिए कांग्रेस की ओर से मांग की जा रही है कि अगला चुनाव बैलेट पेपर से किया जाए.
अंधविश्वास की ओर धकेल रही बीजेपी: मेघवाल ने कहा कि अजमेर दरगाह में खुदाई के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. संभल में दो कुए मिल गए. मेघवाल ने कहा कि हमें नीचे जाना है या आगे बढ़ना है. विश्व विज्ञान के साथ आगे बढ़ रहा है. लेकिन यह (बीजेपी) अंधविश्वास की ओर ले जा रही है. बीजेपी के लोग कहते हैं की गाय का मूत्र पी लो. गाय का बछड़ा गाय का दूध पिएगा, मूत्र नहीं पिएगा. बिल्ली के आगे दूध और मूत्र रख दिया जाए, तो बिल्ली दूध पीएगी, मूत्र नहीं. यह लोग गाय का मूत्र पीते हैं और इनका स्वास्थ्य ठीक रहता है. इनको गाय के मूत्र पीने की स्वतंत्रता है, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि पेट्रोल-डीजल पर जब 10 रुपए घटाने की बात किया करते थे, लेकिन अब साल भर से बैठे हैं. मगर 10 रुपए नहीं घटा रहे. ईआरसीपी प्रोजेक्ट के लिए 10 हजार करोड़ रुपए गहलोत सरकार देकर गई थी, उद्घाटन बीजेपी सरकार कर रही है. इनका एक भी रुपया ईआरसीपी में नहीं लगा है.
भजनलाल सरकार विफल: मेघवाल ने कहा कि प्रदेश में भजनलाल सरकार पूर्ण रूप से विफल है. महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. मुख्यमंत्री की सरकार में नहीं चल रही है. सरकार पर ब्यूरोक्रेसी हावी है. प्रशासनिक अधिकारियों ने लूट मचा रखी है. भयंकर अवैध खनन हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भजनलाल सरकार ने पिछली गहलोत सरकार की कई योजनाएं बंद कर दी है. मेघवाल ने कहा कि 25 लाख रुपए तक का इलाज फ्री हुआ करता था, वह भी बंद कर दिया गया है. खेत के अंदर बिजली फ्री मिलती थी वह भी बंद कर दी गई है. वहीं 200 यूनिट फ्री बिजली घरों में मिला करती थी, उसे भी बंद कर दिया गया है.
जेल भर देंगे: उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में मंत्री अमित शाह ने डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ टिपण्णी की है. इससे स्पष्ट है कि केंद्र सरकार संविधान को धीरे-धीरे खत्म करने की कोशिश कर रही है. लेकिन कांग्रेस उनकी मंशा को कभी पूरा नहीं होने देगी. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ प्राणघातक हमले का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है. जबकि उनके घर में 2 जनों ने देश के लिए बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अब राहुल गांधी की तरफ यदि उंगली भी उठाई, तो कांग्रेस के कार्यकर्ता जेल भर देंगे.