दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसे का वीडियो, कच्चे रास्ते पर उतरकर पलटी कार - Video of Road Accident - VIDEO OF ROAD ACCIDENT
Published : Jun 20, 2024, 11:10 AM IST
अलवर. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. एक्सप्रेसवे पर हुए एक हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें कार चलती हुई अचानक से कच्चे रास्ते पर उतरकर पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह वीडियो 8 जून का बताया जा रहा है. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग टीम के इंचार्ज भरत लाल ने बताया कि यह घटना एक्सप्रेस वे के पिलर संख्या 165 के पास हुई. घटना के बाद मौके से पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया. भरत ने बताया कि घटना के समय यह परिवार दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा था. इसमें एक वृद्ध महिला की मौत हो गई.