ETV Bharat / state

16 जनवरी को 16 साल पुराने जख्मों पर लगेगा मरहम, जयपुर की एक और बेटी बंधेगी विवाह बंधन में - JAIPUR BOMB BLAST

16 जनवरी को 16 साल पुराने जख्मों पर लगेगा मरहम. जयपुर की एक और बेटी बंधेगी विवाह बंधन में. मुख्यमंत्री-राज्यपाल को भी जाएगा न्योता.

2008 Jaipur Serial Blast
16 साल पुराने जख्मों पर लगेगा मरहम (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2025, 9:32 PM IST

जयपुर: 13 मई 2008 को जयपुर बम ब्लास्ट में अपने पिता घनश्याम तंवर को खोने के गम से उबरते हुए अब नाड़ी का फाटक निवासी मुस्कान तंवर की शादी होने जा रही है, जिसके गवाह प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी बनेंगे. ये शादी भी ठीक उसी शान-ओ-शौकत के साथ होगी, जैसे जयपुर की 9 बेटियों की हुई है. जी हां, राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा, सर्व मंगल सेवा समिति और आर्य समाज ने मुस्कान तंवर की शादी कराने का बीड़ा उठाया है. मुस्कान की 2 साल पहले इंगेजमेंट हुई थी, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अब जाकर उनकी शादी हो रही है.

16 जनवरी को 16 साल पहले के जख्मों पर मरहम लगेगा. जब आमेर के कुंडा स्थित रोशन हवेली एंड रिसोर्ट में मुस्कान अपने होने वाले पति देवराज सिंह के साथ सात फेरे लेंगी. मुस्कान ने बताया कि उनके पिता 2008 बम ब्लास्ट में एक्सपायर हो गए थे. वो सांगानेरी गेट पर हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गए थे, लेकिन दोबारा लौटकर नहीं आए. पिता के अलावा परिवार में कोई कमाने वाला नहीं था. उनकी मां पर चार बच्चों की जिम्मेदारी थी.

मुस्कान तंवर की शादी (ETV Bharat Jaipur)

ऐसे में राज्य सरकार ने उनकी मां को जॉब भी दिलाई, जिससे रहना-खाना, पढ़ाई-लिखाई का खर्च वहन हुआ, लेकिन अब जब उनकी शादी का समय आया, तो परिवार ने खुद को आर्थिक रूप से असहाय महसूस किया. ऐसे में उनकी मां हनुमान मंदिर गई, जहां पंडित ने बताया कि इस संबंध में वो समाजसेवी रवि नैयर से मिल सकती हैं. उन्होंने ही अब शादी की सारी जिम्मेदारी उठाई है. शादी की हर छोटी-बड़ी चीजों का खर्च और शॉपिंग तक का खर्चा वो वहन कर रहे हैं.

वहीं, रवि नैयर ने बताया कि 13 में 2008 को जयपुर में बम ब्लास्ट त्रासदी हुई तो अस्पताल में मृतकों के बिलखते हुए परिवार देखें. उस समय संकल्प लिया था कि कम से कम पीड़ित परिवारों के साथ चट्टान की तरह खड़े जरूर रहेंगे. उन्होंने बताया कि जो संपन्न परिवार थे, वो तो खड़े हो गए, लेकिन जो सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से कमजोर थे, उन परिवारों की बेटी की शादी करने का बीड़ा उठाया. उसी कड़ी में अब तक नौ बच्चियों की शादी कराई जा चुकी है और अब 10वीं बच्ची मुस्कान तंवर की शादी कराई जा रही है. 16 जनवरी की शादी है और ऐसा लग रहा है मानो खुद की बेटी की शादी हो. संस्थान, परिवार और साथी सभी इसे बेटी की शादी मानकर के ही काम कर रहे हैं और फिर दो-चार साल बाद मुस्कान की छोटी बहन की शादी भी कराएंगे.

Jaipur Blast Victim Family
मुस्कान तंवर की शादी (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें : दिव्यांग व निर्धन सामूहिक विवाह : मन में उमंग-तरंग लिए 51 बेटियां चलीं ससुराल - Udaipur Mass Marriage - UDAIPUR MASS MARRIAGE

उन्होंने बताया कि प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज को निमंत्रण दिया जा चुका है और कार्ड बांटने शुरू हो गए हैं. 14 जनवरी को बाण साकड़ी है. इसके बाद 15 जनवरी को हल्दी-मेहंदी और महिला संगीत का आयोजन किया गया है. वहीं, 15 जनवरी को चाक-भात, स्वागत बारात और प्रीतिभोज का आयोजन होगा. ये सभी आयोजन रोशन हवेली एंड रिसोर्ट में होंगे. इस शादी में राज्यपाल-मुख्यमंत्री कैबिनेट मिनिस्टर्स को भी न्योता दिया जाएगा.

रवि नैयर ने स्पष्ट किया कि अब तक जितने भी बच्चों की शादी की है, वो सभी बहुत खुश हैं. लड़का ढूंढने की जिम्मेदारी तो परिवार की ही रहती है, उसमें दखलंदाजी नहीं रहती. मुस्कान तंवर की भी 2 साल पहले इंगेजमेंट हो गई थी. लड़की-लड़का एक दूसरे को समझते हैं. जिस लड़के से शादी हो रही है, वो भी होनहार है. बैंक में काम करता है. उसने तो ये तक कहा था कि तीन कपड़ों में बेटी को विदा कर दो, लेकिन अब मुस्कान की अच्छी शादी करेंगे.

Jaipur Bomb Blast
जयपुर बम ब्लास्ट (ETV Bharat Jaipur)

वहीं, सर्व मंगल सेवा समिति के सचिव संजीव नारंग ने बताया कि पहले जो शादियां हुईं हैं, उसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत, पूर्व मंत्री शांति धारीवाल और एक शादी में तो बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी आए थे. इस शादी में भी मुख्यमंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्री, समाज के प्रमुख लोग और राजपूत समाज के लोगों को इनवाइट किया जाएगा.

जयपुर: 13 मई 2008 को जयपुर बम ब्लास्ट में अपने पिता घनश्याम तंवर को खोने के गम से उबरते हुए अब नाड़ी का फाटक निवासी मुस्कान तंवर की शादी होने जा रही है, जिसके गवाह प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी बनेंगे. ये शादी भी ठीक उसी शान-ओ-शौकत के साथ होगी, जैसे जयपुर की 9 बेटियों की हुई है. जी हां, राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा, सर्व मंगल सेवा समिति और आर्य समाज ने मुस्कान तंवर की शादी कराने का बीड़ा उठाया है. मुस्कान की 2 साल पहले इंगेजमेंट हुई थी, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अब जाकर उनकी शादी हो रही है.

16 जनवरी को 16 साल पहले के जख्मों पर मरहम लगेगा. जब आमेर के कुंडा स्थित रोशन हवेली एंड रिसोर्ट में मुस्कान अपने होने वाले पति देवराज सिंह के साथ सात फेरे लेंगी. मुस्कान ने बताया कि उनके पिता 2008 बम ब्लास्ट में एक्सपायर हो गए थे. वो सांगानेरी गेट पर हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गए थे, लेकिन दोबारा लौटकर नहीं आए. पिता के अलावा परिवार में कोई कमाने वाला नहीं था. उनकी मां पर चार बच्चों की जिम्मेदारी थी.

मुस्कान तंवर की शादी (ETV Bharat Jaipur)

ऐसे में राज्य सरकार ने उनकी मां को जॉब भी दिलाई, जिससे रहना-खाना, पढ़ाई-लिखाई का खर्च वहन हुआ, लेकिन अब जब उनकी शादी का समय आया, तो परिवार ने खुद को आर्थिक रूप से असहाय महसूस किया. ऐसे में उनकी मां हनुमान मंदिर गई, जहां पंडित ने बताया कि इस संबंध में वो समाजसेवी रवि नैयर से मिल सकती हैं. उन्होंने ही अब शादी की सारी जिम्मेदारी उठाई है. शादी की हर छोटी-बड़ी चीजों का खर्च और शॉपिंग तक का खर्चा वो वहन कर रहे हैं.

वहीं, रवि नैयर ने बताया कि 13 में 2008 को जयपुर में बम ब्लास्ट त्रासदी हुई तो अस्पताल में मृतकों के बिलखते हुए परिवार देखें. उस समय संकल्प लिया था कि कम से कम पीड़ित परिवारों के साथ चट्टान की तरह खड़े जरूर रहेंगे. उन्होंने बताया कि जो संपन्न परिवार थे, वो तो खड़े हो गए, लेकिन जो सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से कमजोर थे, उन परिवारों की बेटी की शादी करने का बीड़ा उठाया. उसी कड़ी में अब तक नौ बच्चियों की शादी कराई जा चुकी है और अब 10वीं बच्ची मुस्कान तंवर की शादी कराई जा रही है. 16 जनवरी की शादी है और ऐसा लग रहा है मानो खुद की बेटी की शादी हो. संस्थान, परिवार और साथी सभी इसे बेटी की शादी मानकर के ही काम कर रहे हैं और फिर दो-चार साल बाद मुस्कान की छोटी बहन की शादी भी कराएंगे.

Jaipur Blast Victim Family
मुस्कान तंवर की शादी (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें : दिव्यांग व निर्धन सामूहिक विवाह : मन में उमंग-तरंग लिए 51 बेटियां चलीं ससुराल - Udaipur Mass Marriage - UDAIPUR MASS MARRIAGE

उन्होंने बताया कि प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज को निमंत्रण दिया जा चुका है और कार्ड बांटने शुरू हो गए हैं. 14 जनवरी को बाण साकड़ी है. इसके बाद 15 जनवरी को हल्दी-मेहंदी और महिला संगीत का आयोजन किया गया है. वहीं, 15 जनवरी को चाक-भात, स्वागत बारात और प्रीतिभोज का आयोजन होगा. ये सभी आयोजन रोशन हवेली एंड रिसोर्ट में होंगे. इस शादी में राज्यपाल-मुख्यमंत्री कैबिनेट मिनिस्टर्स को भी न्योता दिया जाएगा.

रवि नैयर ने स्पष्ट किया कि अब तक जितने भी बच्चों की शादी की है, वो सभी बहुत खुश हैं. लड़का ढूंढने की जिम्मेदारी तो परिवार की ही रहती है, उसमें दखलंदाजी नहीं रहती. मुस्कान तंवर की भी 2 साल पहले इंगेजमेंट हो गई थी. लड़की-लड़का एक दूसरे को समझते हैं. जिस लड़के से शादी हो रही है, वो भी होनहार है. बैंक में काम करता है. उसने तो ये तक कहा था कि तीन कपड़ों में बेटी को विदा कर दो, लेकिन अब मुस्कान की अच्छी शादी करेंगे.

Jaipur Bomb Blast
जयपुर बम ब्लास्ट (ETV Bharat Jaipur)

वहीं, सर्व मंगल सेवा समिति के सचिव संजीव नारंग ने बताया कि पहले जो शादियां हुईं हैं, उसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत, पूर्व मंत्री शांति धारीवाल और एक शादी में तो बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी आए थे. इस शादी में भी मुख्यमंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्री, समाज के प्रमुख लोग और राजपूत समाज के लोगों को इनवाइट किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.