केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का उदयपुर दौरा, देखें LIVE - Union Home Minister
Published : Feb 20, 2024, 4:26 PM IST
|Updated : Feb 20, 2024, 4:44 PM IST
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा शीर्ष नेतृत्व रणनीति को जमीनी रूप देने में जुटा है. इसी के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को राजस्थान दौरे पर हैं. सुबह वे बीकानेर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं और संगठन पदाधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान शाह ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. इसके बाद वे उदयपुर पहुंचे. डबोक एयरपोर्ट पर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, एसीबी डीआईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी भुवन भूषण ने केंद्रीय गृह मंत्री की आगुवानी की. शाह उदयपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उनके साथ सीएम भजनलाल भी मौजूद हैं. उदयपुर के बाद अमित शाह जयपुर जाएंगे.