thumbnail

राजस्थान विधानसभा बजट सत्र Live - Rajasthan Budget Session 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 1, 2024, 11:17 AM IST

Updated : Aug 1, 2024, 5:56 PM IST

जयपुर: विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. आज सदन में पेयजल व्यवस्थाओं को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच चर्चा होगी. साथ ही सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए बरसाती पानी निकासी और मंदिर जमीन अतिक्रमण सहित अन्य मुद्दों पर विधायक व मंत्रियों का ध्यानाकर्षित किया जाएगा. प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली सदन की कार्यवाही में 23 तारांकित प्रश्नों की सूची है, जबकि 20 अतारांकित प्रश्नों की सूची में है. यानी कुल 43 प्रश्न सूचीबद्ध है, जिन पर सवाल जवाब होंगे. वहीं, विधायक अमित चाचण नोहर के खसरा नम्बर 66,67/1 की खातेदारी निरस्त कर आबादी भूमि में परिवर्तन के संबंध में राजस्व मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगे, जबकि विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी की बाड़मेर मुख्यालय पर बरसाती पानी के निकासी और वाटर ड्रेनेज सिस्टम मजबूत करने के संबंध में यूडीएच मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगी.
Last Updated : Aug 1, 2024, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.