चूरू : भालेरी-सरदारशहर रोड पर गांव मेलूसर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर भालेरी थानाधिकारी फरमान खान मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे. इस दौरान बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.
बाइक पर लौट रहे थे दोनों दोस्त : भालेरी थानाधिकारी फरमान खान ने बताया कि बेरासर बड़ा निवासी 30 वर्षीय नवीन जाट पुत्र जगपाल जाट और 28 वर्षीय अमित पुत्र प्रेम मेघवाल शनिवार को फोगा गांव में अपने दोस्त के मेडिकल पर जाकर वापस बाइक पर अपने गांव बेरासर बड़ा लौट रहे थे. रात के समय मेलूसर गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी.
पढ़ें. बहन को लेने आ रहे दो भाइयों की बाइक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, दोनों की मौत
हादसे में नवीन जाट की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अमित मेघवाल को भर्तिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाने पर डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से सूचना मिलने पर कोतवाली थाना के एएसआई लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों के शव को मोर्चरी में रखवाया. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी.