मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

सीहोर में अंबेडकर पार्क हटाने का जमकर विरोध, देर रात थाने पहुंता दलित समाज, पार्क पर बताया अपना कब्जा - Sehore Dalit Samaj Protest - SEHORE DALIT SAMAJ PROTEST

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 1:33 PM IST

सीहोर. मंडी थाना अंतर्गत मुस्कुरा से दलित समाज ने देर रात थाने पहुंचकर गांव से अंबेडकर पार्क हटाए जाने का विरोध किया है. दलित समाज का आरोप है कि दबंगों ने सरपंच सचिव के साथ मिलकर मिली भगत से पार्क को हटवाया है. ग्राम मुस्करा के संतोष बाकोलिया ने मीडिया से कहा, ' बुधवार को सरपंच सचिव के द्वारा दबंगों के साथ मिलकर हमारे डॉक्टर अंबेडकर पार्क को खेल मैदान बात कर हटाया जा रहा है. खेल मैदान की बाउंड्री वालों का निर्माण किया जा रहा है जिसे लेकर हमने विरोध दर्ज कराया है.पार्क पर हमारा 40 से 50 साल पुराना कब्जा है. हमारी मांग है कि सरपंच सचिव को हटाया जाए और जो अभद्र व्यवहार हमारी महिलाओं के साथ किया गया है उनसे माफी मांगी जाए. मामले को लेकर मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. इस मामले में मंडी थाना प्रभारी माया सिंह ने कहा, ' मुस्कुरा से ग्रामीण आवेदन लेकर आए हैं. बयान लिए जा रहे हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details