कोहरे को चीरकर खजराना गणेश मंदिर पहुंचे भक्त, नए साल का ऐसे किया आगाज - INDORE NEW YEAR CELEBRATION
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-01-2025/640-480-23235315-thumbnail-16x9-abc.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 1, 2025, 6:30 PM IST
|Updated : Jan 1, 2025, 6:37 PM IST
इंदौर: देश और दुनिया में आस्था का केंद्र खजराना गणेश मंदिर में बुधवार को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां सुबह 4 बजे से लोग पहुंच रहे हैं और भगवान गणेश के दर्शन कर नव वर्ष की शुरुआत कर रहे हैं. मंदिर प्रबंध समिति का मानना है कि देर शाम तक 3 से 4 लाख लोग नव वर्ष पर भगवान गणेश के दर्शन के लिए पहुंचेंगे. इसको देखते हुए प्रबंधन समिति द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, यातायात को सुगम बनाने के लिए खजराना चौराहे से ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया गया है. भक्तों को आसानी से दर्शन हो सके इसलिए यातायात पुलिस के जवान भी मंदिर के आसपास ट्रैफिक की व्यवस्था संभालने में जुटे हुए हैं. मंदिर प्रशासक शिवम वर्मा ने बताया कि "सुबह 4 बजे मंदिर के पट खुले, इसके बाद महा आरती की गई. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए."