भोपाल: राजधानी के सुभाष नगर रोड पर रेलवे की जमीन पर बसे मोती नगर को हटाने का काम रविवार सुबह से किया जा रहा है. रेलवे की कार्रवाई के दौरान सबसे पहले मोती नगर के मुख्य मार्ग पर बने करीब 110 दुकानों को हटाया गया. उसके बाद मोती नगर में बने 350 से अधिक मकानों को भी हटाया जा रहा है. इसके लिए मौके पर जिला प्रशासन पुलिस और नगर निगम और रेलवे विभाग की टीम भी मौजूद है.
रेलवे बिछाने जा रही है चौथी लाइन
जानकारी के अनुसार मोती नगर कई सालों से रेलवे की जमीन पर कब्जा कर किए हुए थे. अब रेलवे अपनी चौथी लाइन के काम के लिए जगह खाली करा रही है. यहां लोगों ने मकान के साथ मुख्य मार्ग पर लगभग 110 दुकानें बना ली थी, जिस पर रेलवे के नोटिस के बाद कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को इन सभी दुकानों को हटाया गया है.
दुकान हटाने के लिए मांगा था समय
मोती नगर के रहवासियों और दुकानदारों ने इस कार्रवाई के विरोध में जबलपुर हाईकोर्ट में भी याचिका लगाई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी. जिसके बाद जिला प्रशासन कार्रवाई करने पहुंचा था, लेकिन दुकानदारों ने खुद वहां से दुकान हटाने के लिए समय मांगा. जब दुकानें नहीं हटाए गई, तो प्रशासन ने कार्रवाई की.
पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कार्रवाई जारी
रविवार को भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम व जिला प्रशासन और रेलवे पुलिस ने मोती नगर के आस-पास बेरिकेटिंग कर कार्रवाई की. कार्रवाई के लिए 10 जेसीबी 2 पोकलेन बड़ी संख्या में डंपर और लोडिंग वाहन लगाए गए. इस पूरी कार्रवाई के लिए सुभाष नगर के रेलवे फ्लाईओवर को भी बंद किया गया है. इसके साथ ही मुख्य मार्ग का यातायात भी बंद किया गया है.
- इंदौर में 35 कॉलोनियों को तोड़ेगा बुलडोजर! दर्जनों कॉलोनाइजर्स पर अतिक्रमण का FIR
- उज्जैन में 4 मंजिला इमारत पर चला बुलडोजर, कोर्ट का स्टे आर्डर हटते ही कार्रवाई
रेलवे के अनुरोध पर की गई कार्रवाई
इस पूरे मामले में कांग्रेस इस कार्रवाई का विरोध कर रही है. इस बीच कांग्रेस के विधानसभा उम्मीदवार रहे मनोज शुक्ला को उनके ही घर में नजरबंद किया गया. उनके घर पर पुलिस भी तैनात किया गया है. एडीएम अंकुर मेश्राम ने कहा कि "रेलवे से लगी हुई करीब 110 दुकानें थी. जिसे हटाने के लिए रेलवे ने अनुरोध किया था. जिसके बाद सभी की सहमति से कार्रवाई की जा रही है."