मुरैना: जिले के अम्बाह थाना क्षेत्र के खिरेंटा गांव में मामूली से बात पर विवाद हो गया. गोबर की डलिया कुत्ते के ऊपर गिरने से दबंग इतने नाराज हुए कि उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग की महिला को लाठी-डंडों से पीटा. इतना ही नहीं दबंगों ने फरसे से महिला की नाक काट दी. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें दबंग खुलेआम महिला को बेरहमी से खींचते हुए ले जाते और लाठी-डंडा व फरसा लेकर गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं. अंबाह थाना पुलिस ने इस मामले में 5 नामजद आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है.
कुत्ते पर गिर गई थी गोबर से भरी डलिया
मुरैना के अम्बाह थाना क्षेत्र के खिरेंटा गांव में रहने वाले 25 वर्षीय दीपक माहौर शुक्रवार सुबह गोबर को डलिया में भरकर फेंकने जा रहा था. जैसे ही वह घर से निकला थोड़ी दूरी पर गांव में रहने वाले दबंग राजेश तोमर का पालतू कुत्ता उसे काटने के लिए दौड़ा. डर के मारे दीपक के सिर पर रखी गोबर की डलिया कुत्ते के ऊपर गिर गई. कुत्ते के ऊपर अनुसूचित जाति के व्यक्ति द्वारा गोबर फेंके जाने से दबंग राजेश तोमर इतना उग्र हो गया.
दबंगों ने काटी महिला की नाक
इसके बाद वह अपने परिवार के सदस्यों और बेटों के साथ लाठी-फरसा लेकर दीपक की मारपीट करने लगे. दबंग जिस वक्त दीपक शाक्य को पीट रहे थे. तभी उसकी 48 वर्षीय मां अनीता अपने बेटे को बचाने के लिए आ गई. दबंगों ने पहले तो महिला को लाठियों से पीटा, उसके बाद एक फरसे से उसकी नाक पर हमला कर दिया. जिससे उसकी नाक कट गई और खून बहने लगा. घायल महिला को लेकर परिजन अंबाह अस्पताल पहुंचे. जहां से उसे जिला अस्पताल मुरैना भेज दिया गया.
5 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज
अंबाह क्षेत्र के खिरेंटा गांव में दबंगों द्वारा किए गए इस घटना के बाद गांव में तनाव है. अंबाह थाना पुलिस ने इस मामले में 5 नामजद आरोपियों के विरुद्ध अनुसूचित जाति की धाराओं सहित धारदार हथियार से हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है.
- पत्नी का ग्वालियर में मर्डर और मरैना में जलाया शव, दर्ज कराई मिसिंग रिपोर्ट, पति का खूनी खेल
- मुरैना में पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, बच्चे के जन्मदिन का सामान लेने गया था बाजार
2 आरोपी कर लिए हैं गिरफ्तार
इस मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर विजय भदौरिया ने बताया कि "खिरेंटा गांव में हुए विवाद में फरसा से नाक काटने के मामले में पांच लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है. इनमें से 2 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.