मंडला/जबलपुर: प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में रोड एक्सीडेंट में 2 लोगों की जान चली गई. जिसमें मंडला में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी, घटना में ऑटो सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में एक कार ने 6 लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद ड्राइवर भागने लगा, जिसे वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया.
तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर
पहली घटना मंडला के हिरदेनगर थाना क्षेत्र के पीपर पानी नहर के पास की है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. जिससे ऑटो सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. घायल सुकतरा के ओघट खपरी के बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- मध्य प्रदेश में 'ब्लैक फ्राइडे', अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत, कई घायल
- बैतूल में लहराते हुए जा रही बस पलटी, 15 यात्री घायल, सभी को कांच तोड़कर बाहर निकाला गया
बेकाबू कार ने 6 लोगों को कुचला
जबलपुर के विजयनगर थाना क्षेत्र के एसबीआई चौक के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़े 6 लोगों को टक्कर मारते हुए निकल गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. ड्राइवर कार छोड़कर भागने लगा. जिसे वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. विजयनगर थाना प्रभारी वीरेंद्र पवार ने बताया कि "आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है."