ETV Bharat / state

'कांग्रेस ही नहीं बीजेपी में भी गुटबाजी चरम पर, अशोकनगर में जयवर्धन सिंह का बड़ा बयान - JAIVARDHAN SINGH VISIT ASHOKNAGAR

राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह सोमवार को अशोकनगर पहुंचे. जहां उन्होंने जीतू पटवारी के गुटबाजी वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

NEHRU DEGREE COLLEGE PROTEST
एनएसयूआई छात्र छात्राओं को पानी पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त करवाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 11:00 PM IST

अशोकनगर: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह अल्प समय के लिए अशोकनगर पहुंचे. उन्होंने कहा कि, ''27 जनवरी को मऊ में 'जय बापू जय भीम जय संविधान' कार्यक्रम की शुरुआत होगी.'' इसके साथ ही वह नेहरू डिग्री कॉलेज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिले और उनकी समस्याओं को कलेक्टर के समक्ष रख निवारण कराने का आश्वासन दिया. वहीं, प्रदेश में बीजेपी की गुटबाजी पर कटाक्ष किया.

मऊ में कार्यकर्ताओं की ली बैठक

27 जनवरी को मऊ में 'जय बापू जय भीम जय संविधान' कार्यक्रम की शुरुआत राहुल गांधी द्वारा होने जा रही है. जिसको लेकर अशोकनगर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेने के लिए राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह पहुंचे थे. जहां उन्होंने नेहरू डिग्री कॉलेज में भूख हड़ताल पर बैठे एनएसयूआई छात्र-छात्राओं को पानी पिलाकर हड़ताल समाप्त करवाई. इसके साथ ही उन्होंने छात्रों की मांग कलेक्टर के समक्ष रखकर निराकरण कराने का आश्वासन भी दिया है.

मऊ में जयवर्धन सिंह ने ली कार्यकर्ताओ की बैठक (ETV Bharat)

'भाजपा में शिवराज और महाराज की गुटबाजी'

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान के जवाब में जयवर्धन सिंह ने कहा कि "यह बात बिल्कुल सही है, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी हमारे पक्ष में बोल रहे हैं. यह बात सिर्फ कांग्रेस की ही नहीं है. बीजेपी को देखिए, वहां पर भी गुटबाजी चरम पर है. आजकल जो भाजपा के बयान चल रहे हैं. एक तरफ 'शिवराज भाजपा' के भूपेंद्र सिंह हैं, तो दूसरी तरफ 'महाराज भाजपा' के गोविंद सिंह राजपूत हैं. जिस प्रकार से वह एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, यह गुटबाी नहीं तो क्या है?" गौरतलब है कि जीतू पटवारी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि "कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी का यह कैंसर अगर खत्म नहीं किया तो पार्टी का अस्तित्व ही संकट में पड़ जाएगा."

'सौरभ शर्मा कांड में बड़े-बड़े मंत्री शामिल'

आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि "एक साधारण आरटीओ कर्मचारी की गाड़ी से 50 किलो सोना और 20 करोड़ रुपए जब्त हो रहे हैं, यह बहुत बड़ा मुद्दा है. इसमें कहीं ना कहीं इस पूरे मामले को लेकर लगातार भाजपा के द्वारा ही आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. जिससे सिद्ध हो रहा है कि इसमें भाजपा के सिर्फ छोटे दलाल नहीं, बल्कि भाजपा के बड़े-बड़े मंत्री भी शामिल हैं."

कांग्रेस के 4 साल चुनौतीपूर्ण

जयवर्धन सिंह ने कहा कि "कांग्रेस का एक उद्देश्य है कि पार्टी मजबूत हो. अभी 4 साल हमारे लिए चुनौतीपूर्ण हैं. हमें इन चार सालों में पुनः संगठन को खड़ा करना है. संगठन को मजबूत करना है और इन सबको लेकर हम प्रतिबद्ध रहेंगे."

अशोकनगर: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह अल्प समय के लिए अशोकनगर पहुंचे. उन्होंने कहा कि, ''27 जनवरी को मऊ में 'जय बापू जय भीम जय संविधान' कार्यक्रम की शुरुआत होगी.'' इसके साथ ही वह नेहरू डिग्री कॉलेज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिले और उनकी समस्याओं को कलेक्टर के समक्ष रख निवारण कराने का आश्वासन दिया. वहीं, प्रदेश में बीजेपी की गुटबाजी पर कटाक्ष किया.

मऊ में कार्यकर्ताओं की ली बैठक

27 जनवरी को मऊ में 'जय बापू जय भीम जय संविधान' कार्यक्रम की शुरुआत राहुल गांधी द्वारा होने जा रही है. जिसको लेकर अशोकनगर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेने के लिए राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह पहुंचे थे. जहां उन्होंने नेहरू डिग्री कॉलेज में भूख हड़ताल पर बैठे एनएसयूआई छात्र-छात्राओं को पानी पिलाकर हड़ताल समाप्त करवाई. इसके साथ ही उन्होंने छात्रों की मांग कलेक्टर के समक्ष रखकर निराकरण कराने का आश्वासन भी दिया है.

मऊ में जयवर्धन सिंह ने ली कार्यकर्ताओ की बैठक (ETV Bharat)

'भाजपा में शिवराज और महाराज की गुटबाजी'

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान के जवाब में जयवर्धन सिंह ने कहा कि "यह बात बिल्कुल सही है, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी हमारे पक्ष में बोल रहे हैं. यह बात सिर्फ कांग्रेस की ही नहीं है. बीजेपी को देखिए, वहां पर भी गुटबाजी चरम पर है. आजकल जो भाजपा के बयान चल रहे हैं. एक तरफ 'शिवराज भाजपा' के भूपेंद्र सिंह हैं, तो दूसरी तरफ 'महाराज भाजपा' के गोविंद सिंह राजपूत हैं. जिस प्रकार से वह एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, यह गुटबाी नहीं तो क्या है?" गौरतलब है कि जीतू पटवारी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि "कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी का यह कैंसर अगर खत्म नहीं किया तो पार्टी का अस्तित्व ही संकट में पड़ जाएगा."

'सौरभ शर्मा कांड में बड़े-बड़े मंत्री शामिल'

आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि "एक साधारण आरटीओ कर्मचारी की गाड़ी से 50 किलो सोना और 20 करोड़ रुपए जब्त हो रहे हैं, यह बहुत बड़ा मुद्दा है. इसमें कहीं ना कहीं इस पूरे मामले को लेकर लगातार भाजपा के द्वारा ही आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. जिससे सिद्ध हो रहा है कि इसमें भाजपा के सिर्फ छोटे दलाल नहीं, बल्कि भाजपा के बड़े-बड़े मंत्री भी शामिल हैं."

कांग्रेस के 4 साल चुनौतीपूर्ण

जयवर्धन सिंह ने कहा कि "कांग्रेस का एक उद्देश्य है कि पार्टी मजबूत हो. अभी 4 साल हमारे लिए चुनौतीपूर्ण हैं. हमें इन चार सालों में पुनः संगठन को खड़ा करना है. संगठन को मजबूत करना है और इन सबको लेकर हम प्रतिबद्ध रहेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.