अशोकनगर: अशोकनगर जिला जेल में कैदियों के ऊपर प्रयागराज के पवित्र गंगाजल से छिड़काव किया गया. शुक्रवार सुबह जिला जेल में धर्माचार्य देव मुरारी बापू एक मटका गंगाजल लेकर पहुंचे. इसमें प्रयागराज से गंगाजल भरकर मंगाया गया था. बापू ने इसी गंगाजल को जेल में सजा काट रहे कैदियों पर छिड़का. इस दौरान उनके साथ पंडित गोलू शास्त्री ने मंत्रोच्चारण किया. कैदी इससे काफी खुश दिखे. कैदियो ने कहा "उन्होंने भी कुंभ स्नान कर लिया है."
धर्माचार्य ने मंत्रोच्चारण कर छिड़का गंगाजल
इस मौके पर धर्माचार्य देव मुरारी बापू ने बताया "इस समय प्रयागराज की पावन भूमि पर कुंभ का मेला लग रहा है. ऐसे में देशभर से लोग प्रयागराज पहुंचकर गंगा के पवित्र जल से स्नान कर पुण्य कमा रहे हैं. लेकिन जब हमने देखा कि जेल में बंद कैदी किसी मजबूरी बस इस मौके पर पुण्य लाभ नहीं ले पा रहे तो मन में विचार आया कि हम लोग प्रयागराज से गंगाजल लेकर जेल के कैदियों को स्नान कराएंगे. इसी क्रम में हम सर्वप्रथम अशोकनगर जेल में पहुंचे, जहां हमने मंत्रोच्चारण के साथ कैदियों को गंगाजल से स्नान कराया."
- मोहन सरकार की कमाऊ जेल, कैदी एक नहीं, लेकिन भर रही खजाना
- अंग्रेजों के जमाने का जेल कानून बदलने में अंग्रेजी आई आड़े, 1 जनवरी से नहीं हो सका लागू
गंगाजल के छिड़काव से कैदी भी खुश
जेल अधीक्षक एसए सिद्दीकी ने बताया "जैसे ही धर्माचार्य का फोन हमारे पास आया, हमने तुरंत ही उनसे इस पवित्र कार्य को करने के लिए बोला. जो लोग पावन मौके पर कुंभ नहीं जा पा रहे तो धर्माचार्य के इस निर्णय ने ही उनको भी पुण्य कमाने का मौका दिया." वहीं, गंगाजल का छिड़काव के बाद जेल स्टाफ भी काफी खुश दिखा. क्योंकि कैदियों के मन में भी कुंभ स्नान की बात थी. कई बार स्टाफ से कैदियों ने दिल की बात कही लेकिन ये संभव ही नहीं था.