कोलकाता: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. 22 जनवरी से शुरू होने वाली इस सीरीज में अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ उपकप्तान को रूप में नजर आने वाला है. सीरीज का पहला मैच बुधवार शाम 7: बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. उससे पहले आज सोमवार को उप कप्तान अक्षर पटेल ने अभ्यास के दूसरे दिन मीडिया से बात कर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
भारतीय उपकप्तान ने भविष्य की योजनाओं पर की बात
बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, 'टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम ने भविष्य के लक्ष्य तय किए. विश्व कप अगले साल है. इसलिए हमें उससे पहले जो कुछ मैच बचे हैं, उनमें रणनीति बनानी होगी. यह योजना बनाना महत्वपूर्ण है कि क्या करना है और क्या नहीं करना है'.
📍 Kolkata
— BCCI (@BCCI) January 20, 2025
Gearing 🆙 for the #INDvENG T20I series opener 😎#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ocvsS4Y4R3
अक्षर पटेल ने टीम की रणनीती के बारे में किया खुलासा
अक्षर से पूछा गया, क्या राष्ट्रीय टीम का उप-कप्तान होने का मतलब अतिरिक्त जिम्मेदारियां हैं? इस पर उन्होंने कहा, 'मैं एक दिन पहले ही कैंप में शामिल हुआ हूं. मैंने नेतृत्व से बात की है. मैं यह नहीं कहूंगा कि जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है. लेकिन उपकप्तान के तौर पर आपको कुछ कड़े फैसले लेने होते हैं. सूर्या पर मुझ में जितना अधिक भरोसा होगा. मैं एक दूसरे के प्रति जितना अधिक समर्पित रहूंगा, टीम को उतना ही अधिक लाभ होगा'.
अक्षर ने मोहम्मद शमी की वापसी पर बोली बड़ी बात
अक्षर ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी के बारे में भी बात की करते हुए कहा, 'शमी की वापसी काफी सकारात्मक है. उन्होंने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला था. इसके बाद मुश्ताक अली और विजय हजारे में काफी अच्छा खेला. हर कोई जानता है कि वह क्या कर सकते हैं, चाहे नई गेंद से हो या डेथ ओवर में और नई गेंद के साथ उनके प्रदर्शन ने स्पिनरों पर दबाव कम कर दिया है'.
क्या है टीम इंडिया का लक्ष्य अक्षर ने खोला राज
आखिर में भारतीय क्रिकेटर के तौर पर अपने भविष्य के लक्ष्यों के बारे में बात करते हुए अक्षर ने कहा, 'मैंने तीनों प्रारूपों में खेला है. मैं इस बारे में नहीं सोचता कि मुझे कब मौका मिला और कब नहीं. मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है. जब मुझे मौका मिलेगा, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा. अगर मैं टीम में हूं तो मैं कैसे योगदान दे सकता हूं? मैं इस बारे में सोचता हूं. मुझे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं होने का कोई अफसोस नहीं है. टीम अच्छी है. बदलाव के दौर से गुजर रही है. कप्तान और चयनकर्ता जो भी कहेंगे, वही होगा. हमारा लक्ष्य व्यक्तिगत रूप से और बेहतर होना है'.
— BCCI (@BCCI) January 20, 2025
इन दिनों टीम इंडिया हेड कोच गौतम गंभीर और बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक के साथ मिलकर सूर्यकुमार यादव के साथ जमकर अभ्यास कर रही है. बल्लेबाज और गेंदबाज सभी मिलकर नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर).