ETV Bharat / state

पन्ना के रोहित बने डिप्टी कलेक्टर, अजीत मिश्रा का नायब तहसीलदार पद पर चयन - MPPSC EXAM 2022

पन्ना जिले के रोहित लोधी और अजीत मिश्रा का मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 में चयन हुआ है. दोनों की सफलता से उनके परिवारों में खुशी का माहौल है.

Rohit Lodhi and Ajit Mishra selected in MPPSC
रोहित लोधी और अजीत मिश्रा Mppsc में चयनित (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 8:46 AM IST

Updated : Jan 20, 2025, 9:37 AM IST

पन्ना: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की परीक्षा में गुनौर और सलेहा के युवाओं ने परचम लहराया है. गुनौर निवासी रोहित लोधी ने परीक्षा में 14वीं रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित हुए हैं. रोहित के पिता रज्जू लाल लोधी गुनौर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच रह चुके हैं और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से वार्ड नंबर 5 के पार्षद हैं. रोहित की इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है. उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

क्षेत्रवासियों ने दी सफलता की शुभकामनाएं

वहीं पन्ना जिले की गुनौर तहसील अंतर्गत सलेहा क्षेत्र के मंधा निवासी अजीत मिश्रा ने नायब तहसीलदार का पद हासिल कर इलाके का नाम रोशन किया है. अजीत इंदौर में पीएससी की तैयारी कर रहे थे. उनके पिता संतोष मिश्रा शिक्षक रहे हैं और समाजसेवा में सक्रिय हैं. क्षेत्रवासियों और परिवार के सदस्यों ने उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं.

शनिवार देर शाम घोषित हुए परीक्षा परिणाम

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी की परीक्षा में जिले के दो युवाओं का चयन होने से दोनों युवाओं के प्रेरणा स्रोत बने हैं. दोनों ही पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा अंतर्गत गुनौर तहसील से संबंध रखते हैं. दोनों ही मध्यम परिवार से संबंध रखते हैं. बता दें मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के परिणाम शनिवार देर शाम घोषित किए. परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.

456 पदों के लिए हुई थी भर्ती

राज्य सेवा परीक्षा 2022 में 456 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी. प्रारंभिक परीक्षा 12 जुलाई 2023 को हुई थी. मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2024 से 12 जनवरी 2024 के बीच हुआ था. और इसके परिणाम 7 जून 2024 को घोषित हुए थे.

पन्ना: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की परीक्षा में गुनौर और सलेहा के युवाओं ने परचम लहराया है. गुनौर निवासी रोहित लोधी ने परीक्षा में 14वीं रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित हुए हैं. रोहित के पिता रज्जू लाल लोधी गुनौर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच रह चुके हैं और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से वार्ड नंबर 5 के पार्षद हैं. रोहित की इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है. उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

क्षेत्रवासियों ने दी सफलता की शुभकामनाएं

वहीं पन्ना जिले की गुनौर तहसील अंतर्गत सलेहा क्षेत्र के मंधा निवासी अजीत मिश्रा ने नायब तहसीलदार का पद हासिल कर इलाके का नाम रोशन किया है. अजीत इंदौर में पीएससी की तैयारी कर रहे थे. उनके पिता संतोष मिश्रा शिक्षक रहे हैं और समाजसेवा में सक्रिय हैं. क्षेत्रवासियों और परिवार के सदस्यों ने उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं.

शनिवार देर शाम घोषित हुए परीक्षा परिणाम

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी की परीक्षा में जिले के दो युवाओं का चयन होने से दोनों युवाओं के प्रेरणा स्रोत बने हैं. दोनों ही पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा अंतर्गत गुनौर तहसील से संबंध रखते हैं. दोनों ही मध्यम परिवार से संबंध रखते हैं. बता दें मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के परिणाम शनिवार देर शाम घोषित किए. परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.

456 पदों के लिए हुई थी भर्ती

राज्य सेवा परीक्षा 2022 में 456 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी. प्रारंभिक परीक्षा 12 जुलाई 2023 को हुई थी. मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2024 से 12 जनवरी 2024 के बीच हुआ था. और इसके परिणाम 7 जून 2024 को घोषित हुए थे.

Last Updated : Jan 20, 2025, 9:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.