ETV Bharat / state

बागेश्वर धाम पहुंचेंगे पीएम मोदी, सुरक्षा में तैनात 2500 जवान, चप्पे-चप्पे पर SPG की नजर - PM MODI IN BAGESHWAR DHAM

छतरपुर पुलिस व प्रशासन बागेश्वर धाम में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों में जुटा है. जानें प्रधानमंत्री का पूरा शेड्यूल.

PM MODI VISIT BAGESHWAR DHAM
कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी (x photo)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 11:01 AM IST

छतरपुर: 23 फरवरी रविवार का दिन बागेश्वर धाम के लिए खास और ऐतिहासिक होगा, क्योंकि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री यहां कैंसर हॉस्पिटल की नींव रखेंगे, साथ ही बुंदेलखंड महोत्सव की शुरुआत करेंगे. पीएम के स्वागत में बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. इसके लिए वे दिन-रात खुद लगे हुए हैं. पीएम के आगमन की तैयारियां जोरों पर जारी है, वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि 26 फरवरी को महाहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी आगमन हो रहा है, जिसके चलते पूरा क्षेत्र हाई अलर्ट पर है.

12.30 पर पहुंचेंगे खजुराहो एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी मध्य प्रदेश के 2 दिवसीय प्रवास पर रहेंगे हैं. वे 23 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से 12.55 पर बागेश्वर धाम हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का विधि-विधान से शिलान्यास करेंगे. वे करीब एक घंटे बागेश्वर धाम में रहेंगे, जिसके बाद 2.10 पर खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचकर भोपाल के लिए रवाना होंगे. भोपाल में पीएम मोदी 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट भोपाल में शामिल होंगे.

CANCER HOSPITAL BAGESHWAR DHAM
बागेश्वर धाम में तैनात जवान (ETV Bharat)

तैयारियों में जुटा पूरा प्रशासन

बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां जोरों पर जारी हैं. ऐसे में प्रशासन भी अपने स्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है. जिला प्रशासन के अधिकारियों से लेकर बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री तक लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. यहां तक की मध्य प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा से लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव भी तैयारियों का जायजा ले चुके हैं. प्रशासन तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. बता दें कि बागेश्वर धाम में 26 फरवरी को 251 कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन भी होना है. इस बार का आयोजन भव्य होने वाला है, क्योंकि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसमें शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद देंगी.

बागेश्वर धाम से ग्राउंड रिपोर्ट (ETV Bharat)

पीएम मोदी के लिए बनाए गए 3 हेलीपेड

बागेश्वर धाम के मुख्य मंदिर से करीब 3 किलीमीटर की दूरी पर पीएम मोदी के उतरने के लिए 3 हेलिपेड बनाए गए हैं. सुरक्षा को देखते हुए एसपीजी ने सारा कमांड अपने हाथों में ले लिया है. सेना का हेलीकॉप्टर बागेश्वर धाम पर उतर चुका है और लगातार चारों तरफ निगरानी की जा रही है. बागेश्वर धाम पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात है और आने जाने वालों की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि पीएम मोदी का विशेष विमान खजुराहो एयरपोर्ट पर उतरेगा, जिसके बाद वे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बागेश्वरधाम पहुंचेंगे.

PM MODI VISIT BAGESHWAR DHAM
पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार बागेश्वर धाम (ETV Bharat)

पुलिस द्वारा किया गया रूट चार्ट जारी

आयोजन में अत्यधिक भीड़ की संभावना देखते हुए यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त कर दी गई है. पार्किंग स्थल एवं परिवर्तित मार्ग निर्धारित किए गए हैं. 22 फरवरी से 27 फरवरी तक बागेश्वर धाम में होने वाले विवाह व अन्य कार्यक्रम और वीवीआईपी आगमन के दौरान मार्ग और पार्किंग व्यवस्था का अलग इंतजाम किया गया है. इसे लेकर पुलिस द्वारा रूट चार्ट जारी किया गया है. बागेश्वर धाम में 2500 से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात हैं और 100 से ज्यादा सीसीटीवी से अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं.

TRAFFIC DIVERSION IN CHHATARPUR
पीएम के आगमन का रूट तय (ETV Bharat)

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

बागेश्वर धाम पर 72 गजेटेड अधिकारी, 15 आईपीएस, 55 एएसपी-डीएसपी तैनात हो चुके हैं. एसपीजी लगातार अपना रुट चेक कर रही है. पूरे क्षेत्र को एंटी ड्रोन जोन घोषित किया गया है. वाहनों, होटलों और धर्मशालाओं की लगातार चेकिंग की जा रही है. ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा, साथ ही खजुराहो एयरपोर्ट नो फ्लाइंग जोन रहेगा. ये सभी इंतजाम पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं.

बागेश्वर धाम पर जाने का रुट चार्ट

  • 1. बागेश्वर धाम में आने वाली समस्त बसें और भारी वाहन पहाड़िया मैदान पार्किंग क्रमांक 4 में पार्क कराए जाएंगे.
  • वैकल्पिक बस पार्किंग फोरलेन किनारे ग्राम गढ़ा तिगैला के पास पार्किंग क्रमांक 7 और ग्राम गंज के पास पार्किंग क्रमांक 8 में रहेगी.
  • समस्त 4 पहिया वाहन काव्या गेस्ट हाउस मेन पार्किंग क्रमांक 2 में पार्क कराई जाएगी. वैकल्पिक पार्किंग गंज कदोहा रोड पार्किंग क्रमांक 5, हंस होटल के पास पार्किंग क्रमांक 6 में रहेगी.
  • समस्त ऑटो और बाइकें बाइपास तिराहा पार्किंग क्रमांक 3 में पार्क कराई जाएंगी.
  • राजनगर रेलवे क्रॉसिंग से कोड़ा ग्राम आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. बागेश्वर धाम से वापस लौटने वाले 4 पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, मोटरसाइकिल, पहाड़िया मैदान डायवर्जन पॉइंट से ग्राम कदोहा से होते हुए गंज की ओर जाएंगे, वहां से फ्लाईओवर से हाईवे पर निकलेंगे.

आयोजन स्थल पर 2500 से ज्यादा जवान तैनात

छतरपुर सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया, "2500 से 3000 पुलिस के जवान सुरक्षा और आयोजन की व्यवस्था को लेकर तैनात किए गए है. जिनके खाने-पीने रुकने की व्यवस्था भी की गई है. आयोजन को लेकर तैयारी लगातार चल रही है."

छतरपुर: 23 फरवरी रविवार का दिन बागेश्वर धाम के लिए खास और ऐतिहासिक होगा, क्योंकि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री यहां कैंसर हॉस्पिटल की नींव रखेंगे, साथ ही बुंदेलखंड महोत्सव की शुरुआत करेंगे. पीएम के स्वागत में बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. इसके लिए वे दिन-रात खुद लगे हुए हैं. पीएम के आगमन की तैयारियां जोरों पर जारी है, वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि 26 फरवरी को महाहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी आगमन हो रहा है, जिसके चलते पूरा क्षेत्र हाई अलर्ट पर है.

12.30 पर पहुंचेंगे खजुराहो एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी मध्य प्रदेश के 2 दिवसीय प्रवास पर रहेंगे हैं. वे 23 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से 12.55 पर बागेश्वर धाम हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का विधि-विधान से शिलान्यास करेंगे. वे करीब एक घंटे बागेश्वर धाम में रहेंगे, जिसके बाद 2.10 पर खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचकर भोपाल के लिए रवाना होंगे. भोपाल में पीएम मोदी 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट भोपाल में शामिल होंगे.

CANCER HOSPITAL BAGESHWAR DHAM
बागेश्वर धाम में तैनात जवान (ETV Bharat)

तैयारियों में जुटा पूरा प्रशासन

बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां जोरों पर जारी हैं. ऐसे में प्रशासन भी अपने स्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है. जिला प्रशासन के अधिकारियों से लेकर बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री तक लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. यहां तक की मध्य प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा से लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव भी तैयारियों का जायजा ले चुके हैं. प्रशासन तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. बता दें कि बागेश्वर धाम में 26 फरवरी को 251 कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन भी होना है. इस बार का आयोजन भव्य होने वाला है, क्योंकि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसमें शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद देंगी.

बागेश्वर धाम से ग्राउंड रिपोर्ट (ETV Bharat)

पीएम मोदी के लिए बनाए गए 3 हेलीपेड

बागेश्वर धाम के मुख्य मंदिर से करीब 3 किलीमीटर की दूरी पर पीएम मोदी के उतरने के लिए 3 हेलिपेड बनाए गए हैं. सुरक्षा को देखते हुए एसपीजी ने सारा कमांड अपने हाथों में ले लिया है. सेना का हेलीकॉप्टर बागेश्वर धाम पर उतर चुका है और लगातार चारों तरफ निगरानी की जा रही है. बागेश्वर धाम पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात है और आने जाने वालों की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि पीएम मोदी का विशेष विमान खजुराहो एयरपोर्ट पर उतरेगा, जिसके बाद वे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बागेश्वरधाम पहुंचेंगे.

PM MODI VISIT BAGESHWAR DHAM
पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार बागेश्वर धाम (ETV Bharat)

पुलिस द्वारा किया गया रूट चार्ट जारी

आयोजन में अत्यधिक भीड़ की संभावना देखते हुए यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त कर दी गई है. पार्किंग स्थल एवं परिवर्तित मार्ग निर्धारित किए गए हैं. 22 फरवरी से 27 फरवरी तक बागेश्वर धाम में होने वाले विवाह व अन्य कार्यक्रम और वीवीआईपी आगमन के दौरान मार्ग और पार्किंग व्यवस्था का अलग इंतजाम किया गया है. इसे लेकर पुलिस द्वारा रूट चार्ट जारी किया गया है. बागेश्वर धाम में 2500 से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात हैं और 100 से ज्यादा सीसीटीवी से अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं.

TRAFFIC DIVERSION IN CHHATARPUR
पीएम के आगमन का रूट तय (ETV Bharat)

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

बागेश्वर धाम पर 72 गजेटेड अधिकारी, 15 आईपीएस, 55 एएसपी-डीएसपी तैनात हो चुके हैं. एसपीजी लगातार अपना रुट चेक कर रही है. पूरे क्षेत्र को एंटी ड्रोन जोन घोषित किया गया है. वाहनों, होटलों और धर्मशालाओं की लगातार चेकिंग की जा रही है. ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा, साथ ही खजुराहो एयरपोर्ट नो फ्लाइंग जोन रहेगा. ये सभी इंतजाम पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं.

बागेश्वर धाम पर जाने का रुट चार्ट

  • 1. बागेश्वर धाम में आने वाली समस्त बसें और भारी वाहन पहाड़िया मैदान पार्किंग क्रमांक 4 में पार्क कराए जाएंगे.
  • वैकल्पिक बस पार्किंग फोरलेन किनारे ग्राम गढ़ा तिगैला के पास पार्किंग क्रमांक 7 और ग्राम गंज के पास पार्किंग क्रमांक 8 में रहेगी.
  • समस्त 4 पहिया वाहन काव्या गेस्ट हाउस मेन पार्किंग क्रमांक 2 में पार्क कराई जाएगी. वैकल्पिक पार्किंग गंज कदोहा रोड पार्किंग क्रमांक 5, हंस होटल के पास पार्किंग क्रमांक 6 में रहेगी.
  • समस्त ऑटो और बाइकें बाइपास तिराहा पार्किंग क्रमांक 3 में पार्क कराई जाएंगी.
  • राजनगर रेलवे क्रॉसिंग से कोड़ा ग्राम आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. बागेश्वर धाम से वापस लौटने वाले 4 पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, मोटरसाइकिल, पहाड़िया मैदान डायवर्जन पॉइंट से ग्राम कदोहा से होते हुए गंज की ओर जाएंगे, वहां से फ्लाईओवर से हाईवे पर निकलेंगे.

आयोजन स्थल पर 2500 से ज्यादा जवान तैनात

छतरपुर सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया, "2500 से 3000 पुलिस के जवान सुरक्षा और आयोजन की व्यवस्था को लेकर तैनात किए गए है. जिनके खाने-पीने रुकने की व्यवस्था भी की गई है. आयोजन को लेकर तैयारी लगातार चल रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.